वाराणसी-प्रयागराज के मध्य राजमार्ग पर गोपीगंज मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे एक नई व्यवस्था शुरु की गई है। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर आशुतोष पांडेय ने टेलिमेडिसिन सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे टेलीमेडिसिन सेंटर की स्थापना हो जाने से दूर दराज के क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले लोगो को विशेषज्ञ चिकित्सको का न केवल परामर्श मिलेगा बल्कि उनके द्वारा लिखी गई दवा की पर्ची भी उपलब्ध हो जाएगी मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठकर ही टेलीमेडिसिन के द्वारा अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद एवं दिल्ली केंद्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त कर अपना इलाज करा सकता है।
सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक संचालित सेंटर पर यह सुविधा पूर्णतया निशुल्क दी जाएगी। इस अवसर पर श्रीमती प्रमिला सिंह ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर विमल कुमार एवं वरिष्ठ सहायक शीतला प्रसाद अनील श्रृंगार सुजित कुमार ,शिव सरन पूनम उपाध्याय आदि उपस्थित रही।