नवी मुंबई-कोपरखैरने। एस वी एम इंग्लिश विद्यालय में दसवीं विदाई समारोह बड़े ही उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यार्थियों ने अपने मनोगत पेश किया। विभोर आंखों से, नम आंखों से विद्यार्थियों ने अपनी बात रखी। वरिष्ठ वक्ता श्री बेरी सर ने विद्यार्थियों को समुपदेश करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मुख्य आकर्षण प्रोफेसर डॉ दिनेश गुप्ता-आनंदश्री थे।जिन्हीने कविता, उत्साहवर्धक कहानियां, शायरी के माध्यम सभी विद्यार्थियों में ऊर्जा की लहर भर दी।
” माइंडसेट स्पेशलिस्ट ” दिनेश जी ने विद्यार्थी और टीचरों को माइंडसेट का महत्व बताया और दावे के साथ उन्हें पाने का रास्ता बताया। इसी उपरांत जयदीप प्रकाशन के गोरखनाथ सर ने भी बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए करम का महत्व बताया। ट्रस्टी पाटिल सर एवं मुख्याध्यापिका वाईकर मेम ने भी इस मौके पर मार्गदर्शन कर सफल भविष्य की कामना की।