रिपोर्ट-रामलाल साहनी
मिर्जापुर : श्रीमती शालिनी पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर महोदया के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में कस्बा कछवां में हुई हत्या के दो वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार किये गए। विदित हो कि दिनाक-25.11.2018 को बाबुलाल यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी कस्बा कछवां थाना कछवां मिर्जापुर की हत्या गला दबा कर दी गयी थी। जिसके संबंध मे मृतक के पिता के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स.-270/18 धारा 302 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया था। घटना में संलिप्त अभियुक्तों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयास के क्रम में आज दिनाँक 28-11-2018 को थानाध्यक्ष कछवां मय हमराह द्वारा जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त अभियोग के 02 वांछित अभियुक्तों नखडू उर्फ महेन्द्र यादव व संजय उर्फ मुसई पुत्रगण स्व. कल्लू यादव निवासी कस्बा कछवां मिर्जापुर जो रिश्ते में मृतक के चाचा हैं, को जमुआ तिराहा थाना कछवां मिर्जापुर से समय 10.10 बजे गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वो अपने पिता के क्रियाकर्म के लिए आपस में मृतक के पिता के साथ पैसा लगाकर किया गया था। जिसके संबंध मे मृतक से पैसे के लेने-देन का विवाद हो गया था एवं उन लोगों के द्वारा गला घोंट कर हत्या कर दी गयी थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के साथ कॉन्स्टेबल शशिकांत यादव एवं कादिर खान शामिल रहे।