Home भदोही भदोही में 24वें वर्ष माघ मेले का शुभारम्भ किया जिलाधिकारी ने।

भदोही में 24वें वर्ष माघ मेले का शुभारम्भ किया जिलाधिकारी ने।

हमार पूर्वांचल
भदोही न्यूज़

भदोही। काशी प्रयाग के मध्य गंगा के किनारे स्वयंभू बाबा सेमराधनाथ धाम में कल्पवास माघ मेले का विधिवत शुभारम्भ जिले के जिलाधिकारी ने गंगा पूजन, ध्वज पूजन अर्चन से प्रारम्भ किया।

हमार पूर्वांचल
माघ मेले का शुभारम्भ

इस मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक एस राजेश, मुख्य विकास अधिकारी हरि शंकर सिंह, उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर अमृता सिंह समेत और कई विभागों के अधिकारी और मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।
सेमराध में कल्पवास मेला 1996 से हर वर्ष लगता है जहां पर काफी दूर-दूर के कल्पवासी पूरे माघ भर रहकर कल्पवास करते है।

जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि जैसे प्रयाग का कुम्भ मेला प्रसिद्ध है वैसे ही सेमराध में भी इस वर्ष का कल्पवास पूर्णकुम्भ है। जो महाशिवरात्रि तक चलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी इस कल्पवास मेला को शासन से बजट नही मिलता है। जिला प्रशासन अपने स्तर से लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जिला पंचायत और जलनिगम के तरफ से मुलभूत व्यवस्था देखता है। शासन से मांग की जायेगी कि इस कल्पवास मेला के लिए बजट जारी करे। हम लोग इसके लिए प्रयासरत है।

वही कल्पवास मेला के प्रमुख महंथ लालजी महराज ने कहा कि शासन से इस मेला के लिए बजट मिलना चाहिए हालांकि प्रशासन का सहयोग सराहनीय है। यह मेला बाबा सेमराधनाथ की कृपा से लगातार 24वें वर्ष में प्रवेश किया है जिसमें जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिलता है। इस मौके पर काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।

Leave a Reply