Home जौनपुर जौनपुर में महिलाओं को मारने-पीटने का निरीक्षक पर लगाया आरोप निकला झूठ

जौनपुर में महिलाओं को मारने-पीटने का निरीक्षक पर लगाया आरोप निकला झूठ

508
0

जौनपुर । खेतासराय थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव में महिलाओं को मारने-पीटने और तोड़फोड़ करने का प्रभारी निरीक्षक और एक उप निरीक्षक पर लगाये गये आरोप का सीओ और एसडीएम ने बुधवार को मौके पर पहुंच कर जांच किया। सीओ की जांच में आरोप बेबुनियाद व फर्जी निकला। मामला दो पक्षों के बीच रास्ते का विवाद था। जिसे एसडीएम और सीओ ने हल करा दिया।

उक्त गांव निवासी हंसराज और मुन्नीलाल के बीच रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिसे लेकर कई बार मारपीट भी हो चुकी है। बुधवार की सुबह हंसराज की पत्नी शोभावती घर की अन्य महिलाओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। और प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया कि मंगलवार की रात्रि प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा और उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंच कर महिलाओं को मारा-पीटा तथा लूटपाट की। तथा घर की दो महिलाओं को गायब कर दिया। जिससे पूरा परिवार भयभीत है।

मामलेे को पुुुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए सीओ शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव से जांच करने को कहा। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा और सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव गांव में पहुंच कर जांच किए तो मामला दो पक्षों के बीच रास्ते का विवाद निकला।

एक पक्ष अपनी जमीन पर मकान निर्माण करा रहा है। दूसरा पक्ष अपना रास्ता होने की बात कहकर रुकावट खड़ा कर देता है। जिसे लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है। मंगलवार को एक पक्ष पुनः अपना निर्माण कराने लगा तो दूसरे पक्ष ने रास्ते का हवाला देकर रोकना चाहा। इस पर हल्काई पुलिस दोनों पक्षों को समझा बुझा दिया था। दूसरे पक्ष के हंसराज को लगा कि पुलिस उसके विरोधियों का पक्ष ले रही है। इस पर पुलिस पर झूठा आरोप लगाते हुए महिलाओं को पुलिस अधीक्षक के भेज दिया गया।

मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लेखपाल को अतिशीघ्र पैमाइश करा कर रास्ता स्पष्ट करने का निर्देश दिया। इस मामले में पूछे जाने पर सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला द्वारा खेतासराय प्रभारी निरीक्षक पर लगाया गया आरोप पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है।

Leave a Reply