Home भदोही गोपीगंज नगर का प्राचीन एव प्रसिद्ध दशहरा पर्व रामलीला मैदान में भारी...

गोपीगंज नगर का प्राचीन एव प्रसिद्ध दशहरा पर्व रामलीला मैदान में भारी भीड़ के बीच संम्पन्न हुवा

1999
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

गोपीगंज : बघेल परिवार के नेतृत्व में चल रहे रामलीला के क्रम में शुक्रवार को विजया दशमी पर्व पर रामलीला मैदान में राम रावण का युद्ध देखने के लिए हजारो की संख्या में भीड़ इकट्ठा रही। देर शाम नव युवक दल के लोगो ने लंका नरेश रावण के रथ को सेना के साथ मिर्जापुर रोड से खड़हट्टी मोहाल, सदर मोहाल, जीटी रोड होते हुए रामलीला मैदान लेकर पहुचे इस दौरान रावण की सेना में आगे आगे माँ काली अपना नृत्य करते हुए चल रही थी वही पीछे चल रहे सेना में सम्मिलित राक्षस अपने तलवार, भाले समेत अन्य शस्त्र के साथ जय लंकेश के जयकारे के साथ बढ़ रहे थे, जिन्हें देखने के लिए नगर समेत ग्रामीण अंचलों से भारी संख्या में पहुची भीड़ एक नजर देखने के लिए लालायित थी।

हमार पूर्वांचल
रावण की सेना देखने उमड़ी भीड़ 

रावण की सेना देर शाम रामलीला मैदान में पहुची जिसके पहुचते ही राम की सेना जय श्री राम और रावण की सेना के लोग जय लंकेश का नारा लगाने लगे जो पूरे प्रांगण में गूँजता रहा। इस बीच मनोहारी रथ पर सवार मर्यादा पुरुषोत्तम राम और लंकेश के बीच युद्ध चलता रहा और अंत मे असत्य पर सत्य की जीत हुई लंकेश  का वध मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान के हाथों होता है। रावण के मरते ही रावण का विशालकाय पुतला जलने लगता है और घंटो तक आतिशबाजी चलती रही।

हमार पूर्वांचल
रावण पुतला दहन 

इस दौरान रामलीला मैदान खचाखच दर्शको से भरा रहा। वही आयोजित मेले में सजे दुकानों पर लोग खरीददारी भी करते दिखे। इस दौरान साफ सफाई की व्यवस्था में नगर पालिका के तरफ से पूरे नगर की साफ सफाई करवाई गई थी। वही सुरक्षा के इंतजाम में आदर्श कोतवाली के कोतवाल शेषधर पांडेय कोई कसर नही छोड़े, रामलीला मैदान समेत पूरे नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की चौकस ड्यूटी लगाई गई थी चौकी इंचार्ज सुशील त्रिपाठी और कोतवाल स्वयं सुरक्षा के इंतजाम की कमान सम्भालते दिखे।

इस दौरान बघेल परिवार के तरफ से उमेश बघेल, कौशलेंद्र, अखिलेन्द्रसिंह बघेल, विनोद बघेल, संतोष बघेल, रवि बघेल, रिषी, नवीन मिश्रा, अमित यादव समेत नव युवक दल के रामलाल अग्रवाल, मुकेश, टुनटुन, कल्लू अग्रवाल, समेत लोग रहे। वही नगर के सम्मानित लोगो मे प्रमुख रूप से चैयरमैन प्रह्लाद दास गुप्ता, ज्ञानेश्वर अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता, मोहित उमर समेत नगर के गणमान्य लोग रहे।

Leave a Reply