Home मुंबई गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ–...

गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ– पराग अलवनी

214
0

मुंबई। विलेपार्ले विधानसभा के जनसमर्पित भाजपा विधायक एड. पराग अलवनी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा महाराष्ट्र विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर केंद्र सरकार द्वारा कोरोनावायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन में रह रहे करोड़ों गरीब लोगों तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मिलने वाले मुफ्त खाद्यान्नों को प्रधानता दिए जाने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार इस दिशा में गंभीर नहीं है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार मुफ्त खाद्यान्न का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाना है, जो रेगुलर अनाज खरीद रहे हो ; जबकि मुफ्त खाद्यान्न हर व्यक्तियों को दिया जाना है। उन्होंने कहा कि जनधन योजना के तहत हर महिला खाताधारकों के खाते में पांच-पांच सौ रूपए तीन महीने तक मिलना है। यह लाभ सक्रिय तथा निष्क्रिय दोनों प्रकार के खाताधारकों को मिलना है। परंतु इस दिशा में भी सरकार द्वारा कोई आदेश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ देश के सक्षम लोग वैश्विक आपदा में सहयोग प्रदान कर रहे हैं, वही महाराष्ट्र सरकार इस स्थिति में भी अपने राजस्व का नुकसान नहीं करना चाह रही है।

Leave a Reply