Home भदोही ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम।

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन्माष्टमी के मौके पर लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रातभर लोग जागरण करते हुए भजन किर्तन व पूजन करते नजर आए। जिसमें बडे बुजुर्ग, युवा, बच्चे व महिलाएं भी शामिल रही।

क्षेत्र के दानीपट्टी में स्थित बाबा विश्वेश्वर नाथ मन्दिर प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण की मनोहर झाकी सजाई गई थी। यहां पूरी  रात भर लोग भजन किर्तन करते नजर आए। वही केदारपुर में स्थित शिव मन्दिर प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया और लोग भक्ति भाव में मगन होते नजर आए। इसी तरह सुजातपुर, बिहरोजपुर, बेरासपुर, बीसा, जगदीशपुर, बदरी, इब्राहिमपुर, गोपालपुर, इनारगांव, पुरवां, नगरदह, जगापुर, महमदपुर और सेमराध में भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।

बहुत लोगों ने अपने घरों में भी भगवान के जन्मोत्सव को मनाया। हालांकि इस बार जन्मोत्सव के समय कही कही इन्द्र भगवान भी अपनी कृपा की बारिश की लेकिन श्रद्धालुओं के भीड व भक्ति में कमी न दिखी।

Leave a Reply