Home भदोही व्यापार मंडल ने लॉक डाउन के 16 वे दिन 45 जरूरत मंदो...

व्यापार मंडल ने लॉक डाउन के 16 वे दिन 45 जरूरत मंदो में खाद्य सामग्री का वितरण किया। 

653
0

भदोही। गोपीगंज लॉक डाउन के 16वे दिन लगातार गरीब एवं जरूरतमंद को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गोपीगंज की तरफ से नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल के आवास से 45 पैकेट अनाज जिसमें आलू चावल आटा दाल परवल और मास्क का वितरण आधार कार्ड को चयनित कर के धईकरान, अंजही मोहाल, के लोगों को वितरित किया गया। आज के मुख्य सहयोगी रहे दिनेश कुमार गुप्ता के हाथों से वितरित किया गया। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गोपीगंज लोगों को भी जागरूक कर रहा है कि कोई भूखा न रहने पाए वितरण करने वालों में राजेश कुमार जायसवाल, विक्की जयसवाल, डब्लू अग्रहरी, मोना जयसवाल, राजू मोदनवाल एवं अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply