Home बस्ती व्यापारी ने पुलिस पर लगाया मनगढन्त मुकदमें में फंसाने का आरोप-न्याय की...

व्यापारी ने पुलिस पर लगाया मनगढन्त मुकदमें में फंसाने का आरोप-न्याय की मांग

271
0
हमार पूर्वांचल
मुंबई न्यूज़

बस्ती : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी गिरिजाशंकर अग्रहरि ने आरोप लगाया है कि कप्तानगंज के थानाध्यक्ष सतानन्द पाण्डेय और महराजगंज के चौकी इंचार्ज सन्तोष कुमार मिश्र ने उनके विरूद्ध इस कारण से फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया क्योंकि उन्होने दो दीवान बेड, ईट और उधारी का 44 हजार रूपया मांग लिया था।
पुलिस अधीक्षक को भेजे रजिस्टर्ड पत्र में गिरिजाशंकर अग्रहरि ने कहा है कि वे मटेहनिया कप्तानगंज में चलने वाले यस.बी.एफ. ब्रिक फील्ड में पार्टनर थे, महाराजगंज के चौकी इंचार्ज सन्तोष कुमार मिश्र ने शौचालय बनवाने हेतु दो हजार ईट मूल्य लगभग 9 हजार रूपया उधार भिजवाने को कहा, ईट को पुलिस चौकी महराजगंज भेज दिया गया। चौकी इन्चार्ज ने दो किश्तोें में 9 हजार उधार लिया । जब गिरजाशंकर ने रूपये की मांग किया तो चौकी इंचार्ज सन्तोष कुमार भड़क गये और कहा कि पुलिस से पैसा मांगना बहुत मंहगा पड़ेगा। पुलिस वाले रस्सी को बम बना देते हैं। तुम्हें इसकी सजा जरूर मिलेगी।
गिरिजाशंकर ने पत्र में कहा है कि उनकी एक फर्नीचर की दूकान तेलियाडीह महराजगंज में है। कप्तान के थानाध्यक्ष सतानन्द पाण्डेय ने उनसे 26 हजार रूपये का दो दीवान बेड उधार लिया, जब गिरिजाशंकर ने पैसा मांगा तो कहा कि परेशान न हो, बाद में मिल जायेगा। गिरिजाशंकर के अनुसार कप्तानगंज के थानाध्यक्ष सतानन्द पाण्डेय और महराजगंज के चौकी इंचार्ज सन्तोष कुमार मिश्र सामान का उधारी पैसा मांगने से इतना नाराज हुये कि उनके विरूद्ध एक मनगढन्त मामले में भादवि की धारा 323, 504, 506, 427 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया जबकि गिरिजाशंकर का इस प्रकरण से कोई सम्बन्ध नही है।
गिरिजाशंकर ने अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दिया और उनके निर्देश पर सीओ कलवारी के समक्ष बयान देकर न्याय की गुहार लगाया। मांग किया कि उनका बकाया कुल धनराशि 44 हजार वापस दिलाकर उन्हें फर्जी मुकदमें से मुक्ति दिलाया जाय।

Leave a Reply