ठाणे। दिनाँक 1-02-2020 को “सदाक़त” (अध्यक्षा-अल्का जैन “शरर”)और “कारवाँ फाउंडेशन” (अध्यक्ष-केतन क़माल) ने अपना पहला संयुंक्त अदबी कार्यक्रम मीरा रोड ठाणे में किया, जिसका शीर्षक था “कारवाँ सदाक़त का”। मंच की तरफ से तीन मेहमान जनाब शक़ील बरेलवी (दिल्ली), जनाब अरशद नदीम (दिल्ली), जनाब अमरदीप ओबेरॉय “सिराज (फरीदाबाद) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की जनाब अहमद वसी साहब ने। मंच को अपनी कीमती उपस्थिति से सम्मानित किया जनाब इब्राहिम अश्क़ साहब ने जिनको मेहमान जनाब शक़ील बरेलवी और जनाब अरशद नदीम साहब ने अपनी तरफ से सम्मानित किया।
मंच संचालन के फर्ज़ को बहुत सधे हुए लहजे में अल्का जैन “शरर” ने अंज़ाम दिया, इस शाम को अपने कलाम की रौशनी बख्शी जनाब सतीश शुक्ला, जनाब राकेश शर्मा, जनाब निर्मल नदीम, जनाब कृष्णा गौतम, जनाब इफ्तिखार इल्म, जनाब अमर अमान ने। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि शुरू से आख़िर तक कोई भी शायर फ़ीका नहीं था जितने अच्छे पढने वाले थे उतने ही अच्छे सुनने वाले। इस कार्यक्रम की सफलता के नेपथ्य में चंद ख़ास लोग और भी रहे, जनाब निशाद ख़ान साहब व्यवसायी व समाज सेवी अंधेरी पश्चिम, जनाब सुरेश रहेजा, जनाब बिपिन गुप्ता जिनके आग्रह पर मीरा रोड के नगर सेवक जनाब मनोज दुबे जी ने पधार कर इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।