Home भदोही कजली मुकाबले में कलाकारों ने बांधा समा।

कजली मुकाबले में कलाकारों ने बांधा समा।

524
0

गोपीगंज भदोही। ज्ञानपुर विकाश खंड के पूरे झम्मन गाँव मे कजली का विराट मुकाबला भदोही के राजेश भौरा और मिर्जापुर की गायिका सरोज मौर्या के बीच देर शाम तक चला मंगलवार को विराट कजली मुकाबले का आयोजन पूरे झम्मन गाँव मे भदोही के प्रख्यात कजली गायक राजेश भौरा और मिर्जापुर की महिला गायक सरोज मौर्या के बीच जोरदार मुकाबला देर शाम तक चलता रहा। मुकाबले में दोनों कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कजली गीत के माध्यम से भारी संख्या में मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते रहे। जिसमे रमेश भौरा के तरफ से राजा भर्तहरि की कहानी, भगवान श्री कृष्ण पर कजली गीत गाकर खूब वाहवाही लुटे।

वही मिर्जापुर की प्रख्यात गायिका सरोज मौर्या ने जवाब में भक्त पूरनमल, और लड़की से लड़की की शादी समेत अन्य कई जोरदार कजली गाकर मौजूद श्रोताओं को नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया। कजली मुकाबले का आनंद लेने के लिए मैदान में हजारों की भीड़ मौजूद रही। इस मौके पर आयोजक करिया यादव, संजय यादव, रविन्द्र यादव, नागेंद्र यादव, महेश मौर्य, समेत सम्भ्रान्त लोगो मे धर्मेंद्र दुबे, श्यामराज यादव, सुरेश प्रधान, संतलाल यादव, राजेश यादव, रमाशंकर सरोज, समेत लोग रहे।

Leave a Reply