मुंबई
सामाजिक राजनैतिक शैक्षणिक तथा मानव बल से संपन्न होने के बावजूद पूर्वांचल पिछड़ा हुआ है। पूर्वांचल के पिछड़ेपन का प्रमुख कारण बेरोजगारी है। ऐसे में केंद्र सरकार को पूर्वांचल के विकास के लिए एक अलग खाका तैयार करना चाहिए। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दृगेश यादव ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल से प्रतिभाशाली युवकों का अन्य प्रांतों की तरफ होने वाला पलायन किसी भी कीमत पर रुकना चाहिए। आज पूर्वांचल के प्रतिभाशाली लोग विश्व के कोने कोने में अमूल्य सेवाएं दे रहे हैं। डॉ दृगेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल की हमेशा अनदेखी की गई। एक तरफ जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश पूरी तरह से संपन्न तथा आत्मनिर्भर बना हुआ है , वही पूर्वांचल का सुशिक्षित नौजवान अन्य प्रांतों में जाकर नौकरी खोज रहा है। डॉ दृगेश यादव ने केंद्र सरकार से पूर्वांचल के लिए विशेष पैकेज देने की अपील की।