कल्याण। महाप्रबंधक डी के शर्मा ने कल्याण एवं टिटवाला स्टेशनो का कसारा एवं कर्जत के भी प्रतिनिधीयो के साथ दौरा किये जिस कारण इन स्टेशनो पर यात्रियों को कुछ सुविधाँए मिलने की उम्मीदे जगी है।
बता दें कि कल्याण स्टेशन पर कुर्ला, दादर, छ शि म ट के साथ साथ पनवेल और वसई रोड के तरफ से भी आनेवाली गाङियों का पङाव होने के कारण अत्यधिक भीङ जमी रहती है जिसमें प्लेटफार्म नं ४ एवं ५ पर बने कुछ विभागीय कार्यालय भी बाधक बन रहे है जिनको यहां से अलग हटाकर शिफ्ट करने का आश्वासन दिए, साथ ही कल्याण पूर्व और पश्चिम में एक एक और यथाशीध्र एक्सीलेटर लगाने का आदेश दिए ताकि यात्रियों की आवाजाही और सुलभ हो सकें।
बताते चलें कि टिटवाला स्टेशन पर दौरे के दौरान उन्होने स्टेशन परिसर मे खुली दीवार देखकर सुरक्षा के लिहाज से इन्होने दीवारों का घेरा बनाने तथा रिक्शावालों को रेल्वे परिसर से दूर ही गाङिया खङी करने का भी आदेश दिए।
गौरतलब हो कि ऐसे बदहाल एवं गंदगी से भरे स्टेशनो को उस वक्त जरूर चमकाया जाता है जब रेल्वे के कोई वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन परिसरों तथा स्टेशन के कार्यालयो मे दौरे पर आते है वैसा ही हाल टिटवाला स्टेशन पर भी देखने को मिला जिस तरह प्रायः ऐसा हाल अन्य दिनों में नहीं रहता।