भदोही में सिलसिलेवार हुई अपराधिक घटनाओं का खुलाशा करके अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली क्राइम ब्रान्च की टीम को अब एक लाश ने चुनौती दी है। गुरूवार की सुबह जिले के एक खेत में मिली एक लाश और लाश के चेहरे पर मिली भगवान शिव की तस्वीर ने इस पहेली को उलझा दिया है। निश्चित तौर पर सिविल पुलिस इस खुलाशे को करने में हर बार की तरह बेबस ही होगी। इसलिये यह उलझा हुआ मामला क्राइम ब्रान्च के हाथ में जायेगा।
बता दें कि सुरियावां थानांतर्गत पाली चौकी क्षेत्र के पलवार पुर गाँव मे गुरुवार की सुबह एक खेत में दफन की गई महिला की लाश मिली इसे सनसनी फैल गई। गांव के ही एक ब्यक्ति ने खेत में दफन शव को देखा और देखते ही देखते यह खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम सहित चौकी प्रभारी , सुरियावां थाना प्रभारी सिंह, एस पी राजेश एस भी मौके पर पहुंच गए।
तमाम कवायद के बाद शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को दफन कर दिया गया है। सबसे बड़ी अजीबोगरीब बात इस सब के साथ यह भी देखने को मिली है कि जिस स्थान पर महिला का शव दफन किया गया था उस स्थान पर महिला के चेहरे पर देवाधिदेव महादेव की तस्वीर भी रखी गई है । जो कि सोचने को मजबूर कर देती है।कि आखिर इस हत्या का मकसद क्या हो सकता है। और भोले नाथ की तस्वीर रख कर अपराधी क्या साबित करना चाहता है।
खेत में मिले इस शव के साथ मिली शिव जी की तस्वीर ने सवाल खड़ा किया है कि क्या उसकी हत्या किसी तांत्रिक क्रिया के तहत की गयी है। खैर जो भी मामला हो लेकिन एक शव ने भदोही क्राइम ब्रान्च को चुनौती दे ही दी है।