Home भदोही ग्राम प्रधान पर गबन का आरोप, उपजिलाधिकारी ने दिए जाँच के आदेश

ग्राम प्रधान पर गबन का आरोप, उपजिलाधिकारी ने दिए जाँच के आदेश

1572
0

मोढ़(भदोही)- मोढ़ क्षेत्र के विकास खण्ड भदोही के अन्तर्गत नेवादा कला के निवासी रामचन्द्र गौतम पुत्र स्व.संतलाल ने नेवादा कला के वर्तमान ग्राम प्रधान फूलदेई पर विकास कार्यों में धांधली और गबन का आरोप लगाया है। रामचन्द्र ने 20 फरवरी को तहसील दिवस पर तहसील दिवस अधिकारी को दिए गए अपने शिकायती पत्र में गाँव मे निर्मित शौचालयों में तीसरे दर्जे की सेयम ईंट प्रयुक्त करने का आरोप लगाया है। साथ ही खड़ंजा निर्माण, नाली एवं सोख्ता निर्माण में धांधली का आरोप लगाया गया है। शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान पर रामचन्द्र गौतम ने पात्रों को भी विभिन्न योजनाओं का लाभ न दिलाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने इस सम्बन्ध में जाँच करके ठोस कार्यवाही करने की मांग की है।

प्रति शौचालय 2000 रुपये सुविधा शुल्क माँगने का आरोप

नेवादा कला के निवासी एक अन्य शिकायतकर्ता खेलाड़ी राम पुत्र मताजतन ने भी तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी भदोही को लिखित शिकायत में ग्राम प्रधान फूलदेई द्वारा प्रति शौचालय 2000 रुपये सुविधा शुल्क माँगने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता खेलाड़ी राम ने पत्र में लिखा है कि रुपया न देने पर ग्राम प्रधान द्वारा उसका नाम अपात्र सूची में डाल दिया जाएगा।

उपजिलाधिकारी भदोही ने दिए जाँच के आदेश

शिकायतकर्ताओं द्वारा नेवादा कला ग्राम प्रधान पर लगाए गए आरोपों पर उपजिलाधिकारी भदोही द्वारा जाँच के आदेश दिए गए हैं और एक सप्ताह के भीतर आख्या रिपोर्ट माँगी गयी है।

Leave a Reply