Home भदोही शहर की बस को गांव की बस से हुआ प्यार तो…

शहर की बस को गांव की बस से हुआ प्यार तो…

1190
0
bhadohi

लगता है सड़क पर चलने वाली बसें भी कभी कभी आपस में प्यार कर लेती हैं आखिर तभी तो आपस में गले मिलती हैं और दूसरों को तकलीफ पहुचा देती हैं। खैर गांव और याहर की दोनों रोडवेज बसों का मिलना सामान्य जनक ही रहा अन्यथा बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है। खैर हम आपको बतातें हैं कि मामला क्या हुआ।

गोपीगंज नगर के कठौता मोड़ के पास लगभग 5:00 बजे भोर में भीषण हादसा होते होते तब बचा जब पूर्व से खड़ी वाराणसी ग्राम डिपो यू पी 66 सिटी 8618 में कानपुर से वाराणसी की तरफ जा रही कैंट डिपो यूपी 65 Ct-1183 पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी बस अपने स्थान से लगभग 100 मीटर दूर तक चली गई वहीं टक्कर के बाद टक्कर मारने वाले बस पर सवार आधा दर्जन सवारी यात्री मामूली रूप से घायल हो गयी जिनका इलाज पास में ही एक निजी चिकित्सालय में कराया गया।

bhadohi
इसी बस ने मारी टक्कर

तत्पश्चात दूसरी बस पकड़कर यात्री वाराणसी चले गए। बताया जाता है कि बस में यात्री कम थे और ज्यादातर छात्रों का होना बताया गया। जो किसी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बीएचयू जा रहे थे। चर्चा में रहा कि बस को परिचालक चला रहा था और उसको नींद लग गई। वहीं हादसा बड़ा न होने के कारण कुछ लोग मजे लेते दिखे कि दोनों बसों में प्यार हो गया था और दोनों गले मिलने में टकरा गयी।

Leave a Reply