Home प्रयागराज प्रो.हांगलू पर लगे आरोपों का साक्ष्य जुटाने पहुंची कमेटी

प्रो.हांगलू पर लगे आरोपों का साक्ष्य जुटाने पहुंची कमेटी

388
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

रिपोर्ट: मो.आरिफ 

16 तक कुलपति कार्यालय में साक्ष्य सहित जमा होंगे तथ्य

प्रयागराज। इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रतन लाल हांगूल पर लगे आरोपों के लिए गठित तीन सदस्यीय जांच समिति साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंची चुकी है। जांच के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी। जिसके आधार पर आगे की काररवाई की जायेगी।

नोडल आफिसर कुलसचिव जांच समिति इलाहाबाद विश्वविद्यालय एनके शुक्ला ने सूचना दी है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पंत्राक 21 जनवरी द्वारा पूर्व कुलपति डॉ. रतन लाल हांगलू के खिलाफ प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितताओं एवं विवि प्रबन्धन से सम्बन्धित शिकायतों के लिए गठित तीन सदस्यीय जांच समिति के निर्देशानुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों संस्थानों के समस्त संकायाध्यक्ष विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक, छात्र, अधिकारिी एवं कर्मचारी कोई भी तथ्य जाच समिति के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते है। तो साक्ष्य सहित कुलपति कार्यालय में १६ फरवरी तक जमा कर सकते है। जिन्हें जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा तथा जांच समिति द्वारा प्रारम्भिक परीक्षण के पश्चात यदि आवश्यकता हुई तो प्रत्यावेदकों से मिलने के लिए निर्धारित समय भी दिया जायेगा।

पांच सितंबर 2018 को इविवि के छात्र नेता अविनाश दुबे ने फेसबुक के जरिये प्रो. हागंलू की एक महिला के साथ कथित आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैंटिग वायरल किया था। इसके बाद 17 सितम्बर को इविवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित मिश्र ने प्रो. हांगलू की महिला के साथ कथित अतरगं वार्ता का टेप जारी किया था। जिसके बाद प्रो. हांगलू के इस्तीफे की मांगों को लेकर छात्रों का आंदोलन तेज हो गया था। प्रो. हांगलू अचानक बाहर चले गये तो कार्यवाहक कुलपति प्रो केएस मिश्र ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायमूर्ति अरूण टंडन की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी। 6 अक्टूबर को कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में प्रो न्यायामूर्ति टंडन ने अपनी रिपोर्ट में हांगलू को क्लीन चिट दे दिया था।

छात्रनेताओं ने जांच समिति से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ की कार्यकारिणी के अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव, शिवम सिंह, अखिलेश यादव पूर्व कुलपति रतनलाल हांगलू की जांच करने आई केंद्रीय जांच समिति के अध्यक्ष प्रो. नागेश्वर राव से मुलाकात कर विवि में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुलाकात के दौरान प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कहा कि हम भी इसी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं और आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा से वाकिफ है इसके गरिमा व गौरव की वापसी में कोई भी कोर कसर नहीं छोडा जायेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि आंदोलन के दौरान जिन छात्रों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से वापसी करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। उदय प्रकाश यादव ने कहा कि छात्रावास कोई धर्मशाला की तरह ठहरने का स्थान नहीं यह जीते जागते संस्थान हुआ करते थे, जिनकी अपनी परंपरा थी, अपना गौरव था पर पूर्व कुलपति के एक फरमान से वाशआउट हुआ और सब नष्ट हो गया, जिससे अराजकता व्याप्त हो गई। आवश्यकता है छात्रावासों के गौरवशाली परंपरा के वापसी की, जिससे छात्रावासों में शांति बहाली हो सके।

इसी के साथ कार्यकारिणी ने एक मांग पत्र सौंपा जिसमें छात्रसंघ भवन को लगातार खोले रखना, नए छात्रावासों का निर्माण, सब्सिडाइज्ड मेश, वार्षिक खेलकूद, सेमिनार व डिबेट, लाइब्रेरी का डिजिटलीकरण होना, ई-लेक्चर थियेटर बनाना आदि मांगे प्रमुखता से रही। इस दौरान वरिष्ठ छात्र नेता अविनाश विद्यार्थी, जयसिंह, श्रीतम कुमार, सत्यम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

जांच कमेटी से डीपीसी चेयरमैन को हटाने की मांग

इलाहाबाद विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग में पीएचडी प्रवेश में अनियमितता एवं इंटरव्यू में धांधली को लेकर पीडित छात्रों ने जांच कमेटी एवं कुलपति को ज्ञापन सौंपकर डीपीसी चेयर मैन विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग की है। छात्रों ने कहा कि इनके संरक्षण में दुबार इंटरव्यू न हो। कार्यवाहक कुलपति ने परिणाम को निरस्त करते हुए दुबारा इंटरव्यू 15 दिन के अंदर कराने का निर्देश दिया था उस विषय मे कुलपति को ज्ञापन देकर मांग किया गया कि जिस डीपीसी चेयरमैन के नेतृत्व में अनियमितता एवं धांधली पर जो विभाग में गंभीर संकट की स्थिति पैदा हुई है वह दुबारा न हो। इसके लिये चेयरमैन को तत्काल प्रभाव से हटाने एवं करवाई करने की मांग की। साथ ही साथ आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आये केंद्रीय जांच समिति के सदस्य माननीय प्रो.नागेश्वर राव समेत पूरी टीम को भी वाणिज्य विभाग में हुई अनियमितता एवं इंटरव्यू में धांधली की जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply