Home मुंबई आम जनता प्रतिदिन खुदरा व्यापारियों द्वारा ठगी का बनता शिकार

आम जनता प्रतिदिन खुदरा व्यापारियों द्वारा ठगी का बनता शिकार

601
0

ठाणे। कलवा (पूर्व) स्टेशन के बाहर खुदरा व्यापारियों द्वारा बेचे जा रहे फल, भाजी आदि आम जनता अन्य जगहों से कम भाव में बिकता देख खरीदी करते हैं, पर धंधे वाले वजन में कम तौल कर ग्राहकों को दे रहें है।जितने भी धंधा करने वाले व्यापारी हैं किसी के पास ठाणे महानगरपालिका द्वारा दिया गया लाइसेंस भी नहीं है।

जानकारी मिली है कि धंधे करने वाले तराजू के पलड़े के नीचे रबड़ खिंच कर बांधते है और कुछ चुंबकिय पदार्थ को सामान देने की तरफ नीचे चिपका कर रखते हैं। एक किलो सामान लोग लेकर जाते हैं पर घर जाकर तौल करते हैं तो एक किलो की जगह तीन पाव ही सामान घर पर पहुंचता है। कलवा स्टेशन के पूर्व रेलवे प्लेटफार्म का कार्य प्रगति पर है, लोगों को आने-जाने का रास्ता भी नहीं मिलता, वहीं ऑटो रिक्शा वाले भी कतार बनाकर अपने वाहन लगाते हैं किन्तु रेलवे प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है अथवा दलालों की मिली भगत से जनता को परेशान किया जा रहा है।

Leave a Reply