भदोही: छठ पूजा के चौथे दिन बुधवार को छठ व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया।
जिले के गंगा घाटों, सरोवरों, तालाबों के किनारे छठ व्रत रखी महिलाओं ने बड़े श्रद्धा व भक्ति से छठ का पूजन व अर्चन किया। बुधवार की सुबह सभी परिजनों के साथ उगते हुए सूर्य का इंतजार पानी में खड़ी होकर करती दिखी व्रती महिलाएं। सूर्योदय होते ही लोगों ने सूर्य भगवान का पूजन व अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया।
जिले सीतामढ़ी, सेमराध, इब्राहिमपुर, गोपालपुर, बेरासपुर, बिहरोजपुर, गुलौरी व रामपुर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। इसके अलावा ज्ञानपुर के ज्ञान सरोवर तालाब और जंगीगंज व गोपीगंज स्थित तालाबों व जलाशयों पर बुधवार को व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रती महिलाओं ने कहा कि छठ मैया की कृपा से सच्चे मन से व्रत करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है।
मालूम हो कि छठ पूजा का प्रचलन बिहार से शुरू हुआ लेकिन अब यह पर्व देश के कई जगहों पर बड़े ही श्रद्धा व भक्ति से मनाया जाता है।