Home गुजरात सूरत में बंद हुआ सीएनजी तो यह हुई हालत

सूरत में बंद हुआ सीएनजी तो यह हुई हालत

1218
0
gujrat

सूरत। कहते है कि यदि मुम्बई के अंदर रिक्शा चलना बन्द हो जाय तो मुम्बई वीरान हो जाता है। कुछ ऐसा ही आज सूरत में भी हुआ । हुआ यह कि सूरत के सी एन जी पम्प मालिक गैस की कीमत बढ़ाने के लिए हड़ताल पर थे, जो आज बिना पूर्व जानकारी के ही सी एन जी पम्प को बंद रखे जिससे सुबह से ही रिक्शा चालकों गैस के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा । सूरत के सिटी लाइट से लेकर सूरत स्टेशन भटार सोसियो सर्कल वराछा घुड़ दौड़ रोड तक के सभी सी एन जी पम्प बन्द मिले।

जब हमार पूर्वान्चल के रिपोर्टर ने रिक्शा चालकों से पूछा तो रमेश भाई नाम के रिक्शा चालक के अनुसार इस बात की पूर्व सूचना नहीं दी गयी। जिससे इतनी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि सूरत सिटी के बाहर के सी एन जी पम्प चालू थे। जिससे उन जगहों पर दो दो किलोमीटर तक कि लंबी लाइन लगी थी । सचिन के पलसाना मगदल्ला हाईवे पर ctx कंपनी के पास वाले सी एन जी पम्प पर सचिन चार रास्ते तक वही दूसरी ओर साईं नगर तक लंबी कतारें दोपहर दो बजे तक लग गयी । पांडेसरा के दक्षेश्वर मंदिर के पास वाले सी एन जी पम्प पर लगभग दो किलोमीटर तक रात के 10 बजे तक लाइन लगी थी।

आम तौर पर सूरत के सी एन जी पम्प पर रिक्शों की इतनी भीड़ और लंबी कतारें नहीं लगती जो यहाँ के लोगो के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना रहा ऐसा पहले भी हुआ है पर इसकी जानकारी पहले से दे दी जाती थी ।

Leave a Reply