Home भदोही मृतक रामजी मिश्र के पत्नी की हालत बिगड़ी

मृतक रामजी मिश्र के पत्नी की हालत बिगड़ी

963
0
bhadohi
विधवा कंचन मिश्रा को देखते चिकित्सक

क्रासर। सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री से वार्ता हुई पीड़ितों को दी जाएगी आवास
गोपीगज। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त मंगलवार की देर शाम मृतक रामजी मिश्रा के घर पहुंचे और उनके परिजनों का कुशल क्षेम पूछा। इस दौरान मृतक रामजी की पत्नी की हालत खराब होने पर तत्काल उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और किसी भी दशा में सरकार उनके साथ खड़ी है।

उन्होंने बताया कि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले को लेकर चर्चा की गई और मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया कि वे तनिक भी न घबराएं और सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया देर से पहुंचे सांसद के साथ भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे जबकि कहां की सरकारी जमीन की तलाश कर शीघ्र ही उस पर पीड़ित परिजनों के लिए एक आवास बनाकर उन्हें दी जाएगी जिससे उन्हें रहने में कोई असुविधा ना हो।

इसके साथ ही अन्य सभी सरकारी लाभ प्रदान करने की भी बात कही उन्होंने बताया कि कानून के साथ किसी को खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है चाहे वह वर्दी वाला हो चाहे वह आम व्यक्ति हो कानून सबके लिए बराबर है और मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई भी कराई जाएगी और मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भी दी जाएगी इस अवसर पर मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष हौ​सिला पाठक, शैलेंद्र दुबे, सुनील कुमार मिश्रा, गगन कुमार गुप्ता, पूर्व सभासद बिंदेस कुमार गुप्ता, पूर्व सभासद आशीष मोदनवाल, अनूप जायसवाल, अश्वनी अग्रवाल, प्रदीप सिंह, वीरू शुक्ला , ईश्वर लाल बरनवाल, नरेंद्र दुबे आदि लोग रहे।

Leave a Reply