भदोही। औराई विधानसभा के ममहर बहतुरा खुर्द में ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र का नववर्ष के मौके पर अभिनन्दन किया गया।
इस मौके पर विधायक विजय मिश्र ने कहा कि जितना बन पडा उतना सड़क, विद्यालय सोलर लाइट, हैण्डपम्प, दवाई व पढाई के लिए देता हूं। मेरा औराई से चुनाव लडने का उद्देश्य नही है लेकिन भाग्य में होना होगा वही होगा। कहा कि मेरा सम्मान व अभिनन्दन आप सबके कारण ही है। जब आप पर जुल्म होता है तो मेरे दिल पर ठेस पहुंचती है और मै प्रयास करता हूं कि आपका सहयोग कर सकूं। विनम्रता से अधिकारी से बात करें काम अवश्य करेंगे। जिसके लिए मै सदा समर्पित रहा उन्होने मेरे साथ धोखा किया लेकिन आपके आशीर्वाद से मेरा बाल बांका न हुआ।
कहा कि सरकारी नौकरी के सहारे न रहे बल्कि अपना छोटा-मोटा व्यापार शुरू करें। बिना मेहनत व लगन से नौकरी की कल्पना करना सही नही है। कहा कि बिना किसी श्रद्धा से काम नही हो सकता है। दहेज के बारे मे कहा कि यह समाज का सबसे बडा कलंक है। बेटियां ही सच्ची धन है क्योकि बेटियां स्वयं लक्ष्मी व दुर्गा की अवतार है। लोगो से वृक्षारोपण करने की भी अपील की। जो अपने भाई का, परिवार का, माता-पिता का सम्मान नही करते उनका भगवान भी सहयोग नही कर सकता है। समाज का विकास शिक्षा से ही हो सकता है। धर्मवाद व जातिवाद का जहर समाज को नष्ट कर देगा। इससे ऊपर उठकर समाज के विकास के लिए आगे आए।
कहा कि खाद बीज की ऐसी व्यवस्था बने कि लोगो को कर्ज लेने की नौबत तक न आए। बच्चो को लक्ष्य देकर शिक्षा देना बहुत जरूरी है। इस मौके पर बहुतरा में स्थित शिव मंदिर के लिए दो लाख का सहयोग और जिला पंचायत से एक करोड का इंटरलाकिंग देने की घोषणा की।
इस मौके पर राजितराम यादव, ओमप्रकाश तिवारी, बुल्लाडी शुक्ल, बृजराज मिश्र, अमरेश मिश्रा, विनोद द्विवदी और राजितराम पाण्डेय समेत काफी लोग मौजूद थे।