Home मुंबई देश को अब, नोकरी देने वालों की जरूरत है-आनंदश्री

देश को अब, नोकरी देने वालों की जरूरत है-आनंदश्री

387
0

मुंबई। मुम्बई के विश्व विख्यात इंजीनियरिंग कॉलेज” वी जे टी आई” में “एंटरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम” सम्पन्न हुआ। माटुंगा शहर में 23.01.2020 को वी.जे.टी.आय इंजीनियरिंग कॉलेज के ई.डी.पी.सेल ( इंटरप्रेन्योर डेवलोपमेन्ट सेल) के माध्यम से विद्यार्थियों में स्टार्टअप, स्माल एंड इनोवेटिव बिजनेज़ पर व्यख्यान तथा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें द्वीतीय तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने फुल अटेंडेंस के साथ हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम डॉ दत्ताजी शिंदे, स्टार्ट अप कोऑर्डिनेटर, वी.जे.टी.आय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

व्यख्याता के रूप मे प्रोफ डॉ दिनेश गुप्ता ( आनंदश्री ), श्री विकल चौरसिया, कुमैल लखानी आमंत्रित थे। इस प्रोग्राम को “माय फर्स्ट बिजनेज़” से संबोधित किया गया। प्रो. गुप्ता ने अपने व्यख्यान में इनोवेटिव्ह प्रोडक्ट की ख़ोज, बिजनेस के सात महत्वपूर्ण अंग तथा अपने व्यापार को प्रोटेक्ट कैसे किया जाय इसपर अलग केस स्टडी के साथ बताया। वंही व्याख्याता विकल चौरसिया तथा कुमैल लखानी ने सोलर और इलेक्ट्रिक वाहन में अवसर पर प्रैक्टिकल प्रोडक्ट के साथ अपने विचारों को प्रकट किया। इस कार्यक्रम को कॉलेज के प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों द्वारा भरपूर सकारात्मक प्रतिसाद मिला। जिससे आने वाले समय में युवा नोकरी की अपेक्षा बिजनेज़ में अवसर तलाश करेंगें।

Leave a Reply