Home भदोही जेसीबी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चला अतिक्रमण का डंडा।

जेसीबी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चला अतिक्रमण का डंडा।

425
0

अतिक्रमणकारियों के सामान को भी उठा ले गए पालिका कर्मचारी।

(भदोही)। गोपीगंज नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले काफी दिनों से अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था और प्रशासन के बार-बार मना करने के बाद भी अतिक्रमण नही हट रहा था। सोमवार को ज्ञानपुर के तहसीलदार देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पालिका कर्मचारीयो और कोतवाल संजय राय, चौकी प्रभारी सुशील तिवारी समेत भारी पुलिस कर्मियों के देख रेख में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण को हटाते हुए उनके सामानों को भी जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही अतिक्रमण के दायरे में आने वाले टिन शेड, चबूतरों को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया।

इस दौरान तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतीक्रमन नही करने का सख्त निर्देश भी दिया। वही अचानक धमके प्रशासनिक लोगो को देख अन्य अतिक्रमणकारी जहां अपने-अपने अतिक्रमण को हटाने में लग गए वही पूरे नगर में अचानक हुए कार्यवाही को लेकर हड़कंप मचा रहा।

कुछ लोगो ने अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर जहां जायज बताया वही अतिक्रमणकारियों में उक्त कार्यवाही को लेकर रोष जताया। लोगो का कहना था कि अतिक्रमण हटाया जाना जायज था लेकिन व्यापारियों के कच्चे सामानों को बेरुखी के साथ पालिका कर्मियों के द्वारा उठाकर ट्रेक्टर पर फेककर ले जाना यह कहा कि मानवता है। गलती की सजा में जुर्माना का प्रावधान होता है उसे वसूलना चाहिए। वही समाजसेवी विनोद यादव ने आरोप लगाया कि बगैर मानक के अतिक्रमण हटवाया गया जायज लोगो के भी चबूतरों को तहसीलदार के मौजूदगी में तोड़वा दिया गया जो सरासर अन्याय है।

उक्त मामले में अतिक्रमणकारियों के जब्त सामानों के बारे में अधिशाषी अधिकारी अवधेश भारती ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद अतिक्रमणकारियों के जब्त सामानों को जुर्माना लेकर वापस किया जाएगा।

Leave a Reply