Home जौनपुर जौनपुर में बस की चपेट में आने से किशोरी की मौत, गुस्साई...

जौनपुर में बस की चपेट में आने से किशोरी की मौत, गुस्साई भीड़ ने बस फूंकी

465
0
हमार पूर्वांचल
गुस्साई भीड़ ने बस में लगायी आग

जौनपुर : सुजानगज थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में बुधवार की शाम बस की चपेट में आकर एक बालिका की मौत हो गयी। घटना से गुस्साई भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया। और शव को सड़क पर रखकर पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर से पट्टी प्रतापगढ़ जाने वाली एक प्राइवेट बस सायं साढ़े छह बजे बाबूगंज बाजार पहुंची। बस खड़ी कर चालक एक अण्डे की दुकान पर चला गया। बस को गियर में डालने के बाद चालक बस से चाभी निकालना भूल गया। तभी कोई सख्श ड्राइविंग सीट पर जा बैठा और चाभी घुमा दिया। चाभी घूमते ही बस स्टार्ट होकर चल पड़ी। बस चलते ही अफरातफरी मच गयी।

इस दौरान अंडे बेचकर अपने भाई के साथ घर जा रही प्रीति (13) पुत्री पप्पू बस की चपेट में आ गयी। जिससे प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान भीड़ ने बस चालक मोबीन को पकड़कर पिटाई कर दी। और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। तभी भीड़ ने बस में आग लगा दु। जिससे बस जलकर खाक हो गयी।

सूचना पर सुजानगंज थाना समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गयी। सीओ रामभवन यादव ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया। थानाध्यक्ष संजय राय ने बताया कि बस चालक मोबीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply