Home भदोही युवक की हुयी मौत आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम

युवक की हुयी मौत आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम

902
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही में इस तरह हुई युवक की मौत, आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम! आक्रोशित परिजनों ने गोपीगंज मिर्जापुर मार्ग के गोपपुर तिराहे पर लगाया जाम। उपजिलाधिकारी औराई के आर्थिक मदद के आश्वासन पर डेढ़ घंटे बाद जाम हुवा समाप्त। गोपीगंज थाना क्षेत्र के रयपुरी गांव निवासी चंद्रेश 27 वर्ष पुत्र लालजी विश्वकर्मा, परिजनों के मुताबिक सुबह घर से शौच के लिए पास के खेत में गया और काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर युवक की पत्नी ने जब तलाश की तो देखा खेत में ही गंभीर रूप से झुलसा युवक पड़ा हुआ था। जिसे पत्नी निशा ने अकेले ही पति को किसी प्रकार खिंचकर सड़क पर ले आई, और शोर सुनकर पहुचे परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए! जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। परिजनों ने बताया चंद्रेश शौच के लिए गया था, और जर्जर हाईटेंशन पोल में विद्युत करेंट आया जिसके चपेट में आने से युवक की मौत हुई।

बताया जाता है कि चंद्रेश को दो लड़कियां एक लड़का है तीन भाइयों में सबसे छोटा बताया जाता है। युवक बढ़ई का काम करके परिवार का लालन-पालन किया करता था! परिवार में सबसे होनहार युवक के रूप में इसकी पहचान थी! जिसके मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और सभी का रो रो कर बुरा हाल रहा। वहीं ग्रामीणों ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए गोपीगंज मिर्जापुर मार्ग स्थित गोपपुर तिराहे पर शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिए।

हमार पूर्वांचल
मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम

उग्र ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के द्वारा कभी भी हाईटेंशन तारों की जांच-पड़ताल नहीं की जाती और आए दिन या तो तार टूट कर गिरते रहते हैं या तो विद्युत पोल में करेंट आते रहते है वही यह भी आरोप लगाया कि हाइटेंशन पोल में अर्थ आने पर ऑटोमैटिक सट डाउन भी नही होता और दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी रोष व्याप्त आक्रोशित परिजनों ने लगभग डेढ़ घण्टे जाम के बाद उपजिलाधिकारी औराई अभय कुमार पांडेय के आर्थिक मदद के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुवा। वही कोतवाल शेषधर पांडेय ने परिजनों के तहरीर पर विद्युत विभाग के खिलाफ मुकदमा लिखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जाम की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर अमृता सिंह छेत्राअधिकारी भदोही अभिषेख पांडेय समेत छेत्रिय लेखपाल,भारी पुलिसकर्मी मौके पर पहुचे।

Leave a Reply