Home भदोही जिलाधिकारी महोदय जरा इधर भी नजरें इनायत कीजिये, शायद ग्रामीणों के दिन...

जिलाधिकारी महोदय जरा इधर भी नजरें इनायत कीजिये, शायद ग्रामीणों के दिन बहुर जायें!

673
0

रिपोर्ट: पप्पूजी यादव

कालीन नगरी भदोही के जिलाधिकारी महोदय आप विकास का दावा करने वाली भाजपा सरकार के अधिकारी हैं। पूरा जिले का विकास आपके कंधों पर है। इस सड़क से कभी आपकी गाड़ी भी तो गुजरती होगी, फिर एक बार आप भी अपनी नजरें इनायत इधर कर दीजिये। यदि आपकी नजर कभी इस सड़क पर पड़ गयी तो हो सकता है कि लोगों का भला हो जाये। अब यह अलग बात है कि आप इस सड़क को कई बार देखें होंगे, लेकिन मुंह फेरकर निकल जाते होंगे।

शायद ऐसा ही कहना होगा उन ग्रामीणों का जो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने वाली सड़क पर आते जाते होंगे। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा गड्ढ़ामुक्त सड़क का दावा व समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों तक विकास की रोशनी पहुँचाने की बात गाहे बगाहे लगातार की जा रही है वहीं जनपद भदोही के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कीचड़युक्त व गड्ढ़ायुक्त सड़क सरकार की कलई खोलने पर आमादा है।

आपको बता दें की इसी सड़क पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय भी है। गड्ढों व कीचड़ में तब्दील इस सड़क पर चलना ग्रामीणों की विवशता है किन्तु जिले के तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि उदासीन बने हैं। कई गांवों को जिलाधिकारी कार्यालय से सीधे तौर पर जोड़नेवाली सड़क का आलम अब यह है कि रोजाना हजारों की जनता अपनी समस्याओं के निदान हेतु अपेक्षाकृत लम्बी दूरी तय करके जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच रहे हैं जबकी जिले के मुखिया के चहुँ ओर समस्याएँ ज्यों की त्यों बनी हुई है। केंद्र व राज्य सरकार क लक्ष्य है की गाँव की सभी सडकों को प्रमुख सडकों से इस कदर जोड़ा जाए की देश में सडकों का जाल बिछ जाए जबकी इसके विपरित सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधियों के दावे व वादे खोखले साबित हो रहे हैं।

Leave a Reply