Home भदोही जिलाधिकारी ने नवरात्र के सातवें दिन कहा लगाई मां के दरबार मे...

जिलाधिकारी ने नवरात्र के सातवें दिन कहा लगाई मां के दरबार मे हाजिरी?

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही : सच मे ही कहा गया है कि आस्था और श्रद्धा के आगे बड़े-बड़े अपने को झुका कर अपने बडप्पन का परिचय देते है। जो दूसरो के लिए किसी नजीर से कम नही होता है। मंगलवार को डीघ ब्लाक के बेरासपुर गांव मे आयोजित दुर्गा पूजनोत्सव कार्यक्रम मे ऐसा ही देखने को मिला। जिले के जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने नवरात्र के पावन मौके पर बेरासपुर मे आयोजित विशाल दुर्गा पूजा समारोह मे मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे मां दुर्गा की पूजन व आरती की। पूजन व आरती के समय ऐसा लग ही नही रहा था कि एक पुजारी के इशारे पर जिले के सबसे बड़े अधिकारी पूजा-पाठ कर रहे है।

हमार पूर्वांचल
जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद माता के दरबार में

बेरासपुर के लोग अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर बहुत खुश दिखे। आसपास के गांव के लोग भी बेरासपुर मे जिलाधिकारी के आने की बात से चकित है। लेकिन यह तो मां दुर्गा की कृपा थी बेरासपुर मे जिलाधिकारी का आगमन हुआ। वैसे इनके पहले भी तत्कालीन जिलाधिकारी रामसूरत दूबे व सुरेन्द्र सिंह भी बेरासपुर मे आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे आ चुके है।

इस मौके पर पंडित संदीप मिश्रा ने जिलाधिकारी को चंदन लगाकर व रक्षा बांधकर मंत्रोच्चार के माध्यम से मां दुर्गा का पूजन व आरती कराई। ग्राम प्रधान बब्बन तिवारी ने जिलाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बाबा बेरासनाथ मंदिर की प्राचीनता के बारे मे विस्तृत रूप से बताया। गोपालापुर के ग्राम प्रधान रवि पाण्डेय ने भी मैया की आरती की। इस मौके पर राजेन्द्र मिश्रा, बबलू शर्मा, राहुल तिवारी, नान्हक मिश्रा, वीरेंद्र यादव, लालचंद यादव, भगवानदास के अलावा क्षेत्र के काफी संख्या मे लोग और श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply