भोजपुरी सिनेमा के टैलेंटेड फ़िल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी इन दिनों एक से बढ़कर एक महान पारिवारिक भोजपुरी फिल्मों का लेखन व निर्देशन कर रहे हैं। इस कड़ी में भोजपुरी फ़िल्म “अटूट बंधन”, जो संगीत इंडस्ट्री पर आधारित है और एक कलाकार की नाकामयाबी का दर्द बयान करती है। उसकी एडिटिंग पूरी हो चुकी है और फ़िल्म की डबिंग की शुरुआत हो चुकी है। फ़िल्म की अभिनेत्री ऋचा दीक्षित ने अपनी डबिंग करते हुए डबिंग का आगाज किया।
गौरतलब है कि ऋचा दीक्षित से हुई ख़ास बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं और फ़िल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि इतनी जल्दी इतनी अच्छी फ़िल्म बनाई है, जो काफी मुश्किल होता है।
फ़िल्म के बारे में पूछे जाने पर निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने बताया कि 2005 से 2022 के दौरान जो भी उतार चढ़ाव भोजपुरी इंडस्ट्री ने देखा है, वह इस सिनेमा के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द फ़िल्म का फर्स्ट लुक व ट्रेलर आ जाएगा और फ़िल्म भी बहुत जल्द रिलीज़ कर दी जायेगी।
बता दें कि भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म नायिका ऋचा दीक्षित हैं। फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह व अरविंद अग्रवाल हैं। फ़िल्म B4U मोशन पिक्चर्स और High IQ के बैनर तले बन रही है।
विदित हो कि निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने अभी हाल में भोजपुरी फिल्म घर संसार की शूटिंग वाराणसी में पूरी की है और अपनी आगामी फ़िल्म जिसकी शूटिंग 15 जून से होनी है, उसको तैयारी में लगे हैं और साथ ही साथ उनकी फ़िल्म साजन, जो निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। अभय सिन्हा – यशी फिल्म्स की सनम मेरे हमराज़ की फाइनल मिक्सिंग चल रही है और आम्रपाली दुबे की फ़िल्म विद्या की एडिटिंग भी साथ साथ चल रही है।