Home भदोही हमार पूर्वांचल की खबर का असर: पांच महीने बाद इस मामले में...

हमार पूर्वांचल की खबर का असर: पांच महीने बाद इस मामले में जागी पुलिस

पशु तस्करों पर बड़ी कार्रवाई 4 गिरफ्तार, 17 मवेशी बरामद

जनवरी 2018 से पशु तस्करों की तरफ पैर पसार कर आंख बंद किये सो रही भदोही पुलिस की नींद तब खुली ”हमार पुर्वांचल” ने अपनी खोजी खबर से पुलिस को जागने के लिये मजबूर कर दिया। नींद खुलते ही पुलिस ने 4 पशु तस्करों को दबोचते हुये वध के लिये जा रहे 17 मवेशियों को छुड़ा लिया है। सूत्रों की माने तो हमार पूर्वांचल पर खबर लगने के बाद जीटी रोड पर स्थित तीनों थानों की जांच चल रही है।

जानकारी के अनुसार खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा पशु तस्करों ​के खिलाफ कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके अनुपालन में गोपीगंज पुलिस ने मीरजापुर तिराहे के पा बैरियर लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान वाराणसी के तरफ से आ रही ट्रक Up 70 AT 6971 को बैरियर से घेराबन्दी कर रोकने का प्रयास किया गया तो तस्करों द्वारा बैरियर उड़ाते हुए पुलिस बल को कुचलने के प्रयास किया गया। थोड़ी दूरी पर तस्करों का पीछा करके पकड़ लिया गया। पर 17 राशि भैस/भैसा को निर्दयतापूर्वक एवम बेरहमी से नाक/गला/गर्दनों को बांधकर लादा गया था। पशु तस्करों द्वारा बिहार से उन्नाव वध हेतु ले जाने की बात बताया गया।

गिरफ्तार तस्करों में इस्तियाक कुरैशी, सदर बाजार कैंट वाराणसी, मों अरशद,पड़ाव मुगलसराय चंदौली, राजू कुरैशी, दुलहीपुर मुगलसराय चंदौली, रियाज कुरैशी, अदलहाट मिर्जापुर शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 307 भादवि और 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही किया जा रहा है। इस तस्करी में लिप्त लोगों की तलाश जारी है।
कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, विवेकानद, रणविजय और का. बब्बन , अवधेश आदि शामिल है।

इसी खबर पर जागी पुलिस

भदोही: ब्लैक डायमंड का काला कारोबार हाईवे पर जारी, पशु तस्करों पर मेहरबान हुये हाईवे के थाने

Leave a Reply