Home मुंबई शार्ट सर्किट से हुआ बिजली गुल,तीन गाङिया जलकर हुई खाक,दो दो त्योहारो...

शार्ट सर्किट से हुआ बिजली गुल,तीन गाङिया जलकर हुई खाक,दो दो त्योहारो का मजा हुआ किरकिरा

कल्याण: पूर्व के पुना लिंक रोड पर के डी एम सी के ड प्रभाग कार्यालय के सामने सङक के उस पार की विल्डिंग में जहां भिवंडी आटो गैरेज के नाम से एक मशहूर दूकान है जिसमें प्रतिदिन दर्जनो गाङिया मरम्मत हेतु या अपने गाङियो के कागजातो के काम कराने के संदर्भ में आती-जाती है उसी बिल्डिंग में अचानक आग लग जाने से तकरीबन तीन गाङिया धूँ-धूँ कर जलकर खाक हो गयी।

बता दें कि १३ अप्रैल को दिन के तकरीबन १ से १.३० बजे के आसपास लगी इस आग में किसी जान की नुकसान नही हुई क्योकि बहुत जन दोपहर के भोजन ग्रास हेतु बिल्डिंग से बाहर गये हुए थे जबकि बाकीजनो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बतातें चलें कि इसके बाद क्षेत्र में बिजली की किल्लत हो गयी जिसका खामियाजा रात को तकरीबन ९ बजे से १०.३० बजे तक एवं १४ अप्रैल को सुबह तकरीबन ५ बजे से सुबह के ९ बजे तक शहर में चल रहे भयंकर गर्मी में नौनिहालो, व्यस्को एवं सभी बुजूर्गो को भुगतना पङा।

गौरतलब हो कि अचानक रात्रि में एवं दूसरे रोज के सुबह मे हुई बिजली गुल से १३ अप्रैल को रामनवमी उत्सव के पूजन,हवन एवं प्रसाद वितरण में तकलीफ के साथ साथ १४ अप्रैल को अंबेडकर जयंती समारोह हेतु सजावटो आदि में भी खलल आयी जिस कारण इन दोनो त्योहारो का रंग फीका लगा।

ज्ञातव्य हो कि एक तरफ जहां कल्याण क्षेत्र को स्मार्टसिटी बनाने का ख्वाब सरकार देख रही है वही दूसरी तरफ बिजली एवं पानी की समस्याओं आदि ने सरकार की इस मंसूबे की धज्जियाँ उङा रही है। ऐसे में सरकार को ठोस कदम उठाकर इन सभी तकलीफो से क्षेत्रवासियो को राहत दिलानी होगी।

उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष बिजयेन्द्र प्रताप उमाशंकर सिंह तथा श्रीरामचरितमानस प्रचार समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी’ विराला’ के तरफ से मिली।

Leave a Reply