जंगीगंज: नगर के रुद्र तालाब पर स्थित नव दुर्गा श्रृंगार समिति द्वारा 1993 में स्थापित जंगीगंज का दुर्गा पूजा हर वर्ष अन्य जगहों से ज्यादा चर्चा में सिर्फ इसलिए रहता है कि यहां स्थापित माता की जिले में एक अलग पहचान रखती है भले ही अन्य जगहों पंडालों में लोग लाखों खर्च करते हो लेकिन दुर्गा प्रतिमा में हर बार बाजी जंगीगंज ही मारता है पिछले साल यहाँ स्थापित प्रतिमा की चर्चा भदोही ही नहीं अन्य जनपदों में भी रही।
बंगाल से आये कलाकार दिनरात मेहनत करके प्रतिमा को भव्य रूप देते है। और प्रत्येक वर्ष यहां माता दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने आते है। सबसे आकर्षक इस पंडाल में मुस्लिम महिलाओं का आना रहता है, यहां हर साल प्रति दिन आस-पास के गांवों से मुस्लिम महिलाओं का आना होता है, जिससे जंगीगंज का दुर्गा पूजा और भी खास हो जाता है। नाम व पता न छापने की शर्त ओर मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि माता में उनकी अटूट विश्वास और आस्था है प्रत्येक वर्ष ओ पंडाल में आकर न सिर्फ माता का दर्शन करती हैं बल्कि विधिवत आरती के साथ चढ़ावा भी चढ़ाती है।
और उतने ही ख़ुशी और भक्ति प्रेम से पंडाल में उपस्थित पुजारी स्वागत कर प्रसाद वितरण करते है। नव दुर्गा श्रृंगार समिति के संयोजक पवन जी मोदनवाल व अध्यक्ष रजनीश जायसवाल बताते है कि यहां प्रति वर्ष ये नजारा देखने को मिलता है और हमारी कमेटी उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करती है। माता की आरती के समय सुबह 8 बजे और रात्र 9 बजे भी कभी-कभी मुस्लिम महिलाओं का आना होता है कुछ तो परिवार से छुप कर दिन में जब भी बाजार आती है तो माता का दर्शन जरूर करती है और उपस्थित लोगों में प्रसाद भी वितरण करती है।