Home भदोही आई टीवी फाउंडेशन एक मुहिम,एक लक्ष्य को लेकर किया निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण।

आई टीवी फाउंडेशन एक मुहिम,एक लक्ष्य को लेकर किया निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण।

484
0
हमार पूर्वांचल
भदोही न्यूज़

पाँच सौ मरीजो का हुवा निःशुल्क जाँच।

सभी मरीजो को बाटी गई निःशुल्क दवा।

हमार पूर्वांचल

भदोही : गोपीगंज नगर के बाबा बड़े शिव मार्ग स्थित ओंकार वाटिका में आई टीवी फॉउंडेश एक मुहिम एक लक्ष्य को लेकर ITV फाउंडेशन ने बीमार लोगों के लिए एक छत के नीचे एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम से लोंगों  का उपचार और मुफ्त दवा की व्यवस्था कराई। ओंकार वाटिका में दो दिवसीय हेल्थ कैम्प के पहले दिन 500 की संख्या में जुटे लोगो के विभिन्न मरीजो ने निशुल्क उपचार कराकर मुफ्त दवा का लाभ उठाया।

दो दिवसीय हेल्थ कैम्प में न केवल मरीजों को उचित चिकित्सीय परामर्श दिए गए बल्कि उन्हें स्वल्पाहार और फल का वितरण भी किया गया। हेल्थकैम्प में वाराणसी के संतुष्टि हॉस्पिटल, आगमन सामाजिक संस्था, लायन्स क्लब ज्ञानपुर, बिंद समाज विकास परिषद भदोही, एस बीआई ग्राहक सेवा केंद्र रामपुर रोड समेत समाजसेवियों का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ भदोही के सीएमओ डॉ एसएन सहाय, संतुष्टि हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ रितु गर्ग और नगर पालिका चेयरमैन प्रहलाद दास गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया।

हमार पूर्वांचल
दीप प्रज्वलन करते हुए 

इस मौके पर प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी अवधेश भारती, शुशील विंद, लायन्स क्लब के अभय श्रीवास्तव, धर्मराज दुबे, धर्मेंद्र द्विवेदी, सुयश दुबे, अश्वनी अग्रवाल, राजेन्द्र पुष्पकार, संतोष ओझा, रमाकांत गुप्ता, श्रीकांत जायसवाल, अनिल दुबे, रविन्द्र यादव, सुरेंद्र कुमार, दिनेश, चिंटू समेत लोगों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply