Home भदोही दबंगो के आगे बेबस हुये किसान ने एसपी से लगायी गुहार

दबंगो के आगे बेबस हुये किसान ने एसपी से लगायी गुहार

188
0

भदोही। योगी सरकार दूसरे की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात करती है किन्तु राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण सरकार के मंसूबे परवान नहीं चढ़ पाते। जिसका खामियाजा शासन व प्रशासन को बदनामी के रूप में झेलना पड़ता है। ताजा मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक किसान दबंगो के आगे बेबस होकर एसपी सहित उच्चाधिकारियों से अपने जान माल की गुहार लगायी है।

कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर निवासी फागूलाल उर्फ शिवनारायण व हरिनारायन नामक सगे भाईयों ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि रेवड़ापरसपुर में उनकी लगभग चार बीघा जमीन है। खतौनी में भी उनका नाम अंकित है। लेकिन वह अपनी जमीन पर खेती नहीं कर पा रहे हैं। भेजे गये पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गाव के ही अजय कुमार , कुवरप्रताप, कुलदीप आदि लोग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जब वे अपनी जमीन पर खेती करने जाते हैं तो उन्हें भगा दिया जाता है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि बड़ी घटना घट सकती है। उन्होंने अपने जान माल के रक्षा की गुहार प्रशासन से लगायी है।
बता दें कि राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते जमीनी विवाद को लेकर बड़ी घटनायें घटित हो जाती हैं। यहीं नही मामला बढ़ने पर हत्या जैसी घटनाये घटित हो जाती हैं। सुरियावां के गल्हैया गांव में घटी घटना जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

Leave a Reply