ज्ञानपुर,भदोही:-उत्तर प्रदेश के भदोही में छोटी बहू के साथ अवैध संबंध रखने को लेकर एक 55 वर्षीय शख्स की कथित रूप से उसकी पत्नी और बड़ी बहू ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, घटना रविवार को कोइराना पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में हुई थी।
मंगलवार को स्थानीय पुलिस लाईन सभागार में प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि उस व्यक्ति की पत्नी और बड़ी बहू ने उस पर हमला किया और चाकू से उसका गला काट दिया। एसपी ने कहा कि शख्स को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कोईरौना थानाक्षेत्र के ईनारगांव(डुहिया) निवासी अधेड़ गुलाब यादव के चार बेटे हैं, सभी प्रवासी कामगार के रूप में मुंबई में काम करते हैं। उनमें से दो की शादी हो चुकी थी और उनकी पत्नियां अपने ससुराल में गांव में रह रही थीं। अधेड़ शख्स के अपनी छोटी बहू के साथ अवैध संबंध थे और उसकी पत्नी और बड़ी बहू ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई थी।
गुलाब यादव की पत्नी लल्ला देवी ने छोटी बहू पूनम यादव को उसके पिता के घर भेज दिया। इस बात से गुस्साए ससुर गुलाब ने अपनी बड़ी बहू पर हमला किया था और उसकी आंखों को नुकसान पहुंचाया था।उसने अपनी पत्नी और बड़ी बहू राधिका को घर से भी निकाल दिया और वे फुटपाथ पर रह रही थीं। अधेड़ छोटी बहू पूनम को उसके मायके से वापस ले आया।
गुलाब यादव की पत्नी और उसकी बड़ी बहू राधिका ने शनिवार / रविवार की दरमियानी रात को घर में घुसकर गुलाब यादव पर गडासे से हमला किया, जिसके बाद छोटी बहू पूनम घर से भाग गई और पुलिस स्टेशन पहुंची जहां उसने पुलिस को बताया कि उसकी सास और जेठानी ने उस पर और उसके ससुर पर हमला किया है।
जब पुलिस उस शख्स के घर पहुंची, तो उन्होंने उसे खून से लथपथ पाया और उसका गला कटा हुआ था।
पूछताछ के दौरान आरोपी दोनों महिलाओं ने बताया कि मृतक गुलाब यादव के 4 पुत्र हैं जो मुंबई में रहते हैं। मृतक के घर पर उसकी पत्नी बड़ी बहु राधिका और छोटी बहु पूनम गांव में रहती हैं। गुलाब अपने छोटे लड़के राजा यादव की शादी पूरेझम्मन थाना क्षेत्र गोपीगंज में 4 वर्ष पूर्व 2016 में कराया था। जबकि उसी लड़की से शादी मृतक के तीसरे नंबर के लड़के दिनेश से तय थी। परंतु दिनेश किसी और लड़की से प्यार करता था। जिससे उसने लव मैरिज की बात करी गुलाब ने लोक व सम्मान के ध्येय से अपने चौथे पुत्र राजा से उसकी शादी करा दी। जो शादी के बाद मुंबई लेकर चला गया। उसके गर्भवती होने के पश्चात उसे मायके पूरेझम्मन में छोड़ दिया।जहाँ उसको निश्चित समय के पश्चात एक पुत्री प्राप्त हुई ।परन्तु इसी बीच राजा ने अपने पत्नी से बातचीत करना बंद कर दिया।और अपनी बड़ी भाभी के सम्पर्क मेंआ गया। छोटी बहू से पुत्री होने के 3 माह बाद छोटी बहू ससुराल आई।जहाँ ससुर मृतक गुलाब द्वारा अनेक प्रकार के प्रलोभन देकर नाजायज रिश्ता बनाया। जबकि उसका छोटा पुत्र राजा विगत 3 वर्षों से अपने पत्नी के संपर्क में नही था और न ही घरेलू खर्च के लिए आवश्यक सामान या पैसे देता था। छोटी बहू का सारा खर्च मृतक ससुर गुलाब ही उठाया करता था। व उसकी सारी सुख सुविधाओं और जरूरतों का ख्याल मृतक गुलाब ही रखा करता था। वह अपनी पत्नी तथा बड़ी बहू राधिका का तनिक भी ध्यान नहीं देता था। और न ही कोई रुपए पैसों से मदद करता था। जिस बात से उसकी पत्नी लल्ली देवी अपने पति गुलाब से अक्सर झगड़ा किया करती थी। उसका आरोप था कि वह अपनी छोटी बहू को रखेल बनाकर रखे हुए हैं। जिससे गुलाब के साथ शारीरिक संबंध भी है।जिससे मृतक गुलाब के नाजायज शारीरिक सम्बंध भी है। इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी व लाकडाउन में आई उसकी बड़ी बहू आये दिन मारपीट करती रहती थी। वह अलग-अलग रहती थी।तथा गुलाब से जो यह कहता था कि सारी जमीन अपनी छोटी बहू और उसकी पुत्री के नाम कर देंगे, रंजिश रखती थी।
इसी बात को लेकर घटना के दिन जबकि छोटी बहू अपने ससुर के पास सोई थी। रात में अपनी सास व जेठानी को आगे को देखकर ससुर के पास छोड़कर अपने कमरे में चली गई। गुलाब के सोने का फायदा उठाकर मृतक की पत्नी लल्ली देवी और जेठानी राधिका ने मिलकर गुलाब पर गड़ासी से तथा उठने पर गर्दन पर प्रहार किया.गुलाब तत्काल नहीं मरा और घायलावस्था में ही अपनी छोटी बहू का दरवाजा खटखटाया। छोटी बहू दरवाजा न खोलने पर अपने घर की तरफ भागा।जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो वही पड़ी चारपाई पर गिर पड़ा। मृतक की पत्नी वह बड़ी बहू राधिका द्वारा मृतक की गर्दन से खून पोछने के लिए अपनी साड़ियों का इस्तेमाल भी किया जिसे बरामद किया गया है।दरवाजे से छोटी बहू ने देख लिया घटना देख लिया था। छोटी बहू दे अपने भाई को भी फोन किया जिसने यह सलाह दी कि 112 नंबर को फोन करके सारी बात बता दो जिसमें छोटी बहू 112 नंबर को बताया कि मेरी सास व जेठानी ने ससुर की हत्या कर दी है। पुलिस कर्मियों की वजह से गुलाब को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय चेतसिंह लाया गया जहां गुलाब की मौत हो गई थी। इस संबंध में थाना कोइरौना में मु.अ.स. 165/20 धारा 302, भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गठित टीम क्राइम ब्रांच व कोईरौना पुलिस ने मुकदमे का अनावरण कर घटना में शामिल मृतक की पत्नी व जेठानी राधिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।