भदोही : जिले का लाल नायब धावक जो भदोही से दिल्ली तक स्वच्छता मिशन का संदेश लेकर रोज अपने मिशन के तरफ लगातार आगे बढ़ रहा है।
नायब ने मैराथन के 15वें दिन गुरूवार को सिकंदराराऊ से अपने मित्र विशाल और आनन्द के साथ सुबह 5:40 बजे निकलकर दोपहर में हाथरस पहुंचा जहां पर पहुंचने पर भदोही के इस लाल का जोरदार स्वागत नेहरू युवा केंद्र द्वारा हाथरस तालाब चौराहा पर किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी राम शंकर मौर्य द्वारा हाथ मिलाकर स्वागत किया व शुभकामना दिया, तथा तिरंगा फहराकर आगे के लिए रवाना किया। गुरूवार को रात्रि विश्राम हाथरस के गेस्ट हाउस में नेहरू युवा केंद्र हाथरस द्वारा किया गया।
मालूम हो कि नायब ने 1 नवम्बर से स्वच्छता मैराथन की शुरूआत भदोही से की थी। नायब बिन्द का स्वागत हर जिले के समाजसेवी, नेता, अधिकारी बडे ही गर्मजोशी से कर रहे है। हाथरस के जिलाधिकारी के अलावा नेहरू युवा केंद्र की लेखाकार श्रीमती उषा सक्सेना, सत्यनारायण, विकास , प्रियंका, मोनिका, गंगाराम, यतेश शिवम, कौशल, अंकित, संदीप आदि ने किया।