Home खास खबर खबर से बौखलाए पूर्व विधायक के पति ने पत्रकार को बताया भाजपा...

खबर से बौखलाए पूर्व विधायक के पति ने पत्रकार को बताया भाजपा का पालतू

2234
0

 

सोमवार को भदोही जिले के महराजगंज में घटी हृदयविदारक घटना का सच जब “हमार पूर्वांचल” ने प्रकाशित करके सपा की पूर्व विधायक श्रीमती मधुबाला पासी की संवेदनहीनता और सियासत की हकीकत लिखा तों पूर्व विधायक के पति व केंद्र सरकार के अधिकारी सौरभ पासी बौखला गए और पत्रकार को भाजपा का पालतू बताते हुए अपनी भड़ास निकली ।

बताया जाता हैं की पूर्व विधायक के पति सौरभ रेलवे मंत्रालय के उच्च अधिकारी हैं जो दिल्ली में तैनात हैं । केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से पहले वे अधिकतर भदोही जिले में ही दिखाई देते थे और सपा की राजनीति में अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय भूमिका निभाते थे । उन्हे सपा की हर बैठक, पार्टी गतिविधियो और चुनाव के समय सक्रिय भूमिका में पूरा जनपद देखता था । किन्तु केंद्र में भाजपा की सरकार आते ही भदोही की राजनीति से किनारा करना पड़ा और अपनी ड्यूटी को करना पड रहा हैं । एक तरफ विधनसभा में पत्नी की भाजपा से करारी हार और दूसरी तरफ सरकार के प्रति कर्तव्यो के पालन ने शायद उन्हे बौखला दिया हैं इसीलिए भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं ।

जब सोमवार को हमार पूर्वांचल ने “शाहजहॉ की मौत पर मधुबाला की सियासत” शीर्षक से खबर प्रकाशित किया तों उन्होने पत्रकार को ना सिर्फ भाजपा का पालतू बताया बल्कि भाजपा में जाने की सलाह भी दें डाली ।

मधुबाला पासी

मानवता को ताक पर रखकर जिस तरह पूर्व सपा विधायक अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही थी वो निंदनीय है।  अगर उनमे थोड़ी भी मानवता होती तो वो चक्का जाम न करवाकर उस छोटे बालक को तुरंत अस्पताल भेजती और उसका इलाज करवाती, लेकिन क्या करे उन्हें तो राजनीती करनी है और इसके लिए ये नेता किसी भी हद तक जा सकते है।

हम हमेश पुलिसवालों पर आरोप ये दोषारोपण करते रहते है लेकिन यहाँ पर जिस मानवता का परिचय उस पुलिस अधिकारी ने दिया वह काबीले तारीफ था।  भला हो भदोही पुलिस के उस अधिकारी सुनील दत्त दुबे का जिसने अपनी ड्यूटी करते हुए भी अपनी संवेदनाओ को मरने नही दिया और कानून व्यवस्था का ध्यान रखते हुए भी उस मासूम को बचाने में जुटा रहा जो अपनी माँ को खो चुका था।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

पढ़िए अक्षरशः जो सौरभ पासी ने कहा —–

भाजपा सरकार के पाले हुए लेखक यदि शर्म एवं सच्चाई का जरा भी लिहाज हो तो सी.ओ.औराई से पूछकर जानकारी कर लो कि पूर्व विधायक औराई मधुबाला पासी ने सर्वप्रथम उनको सूचना दी कि महराजगंज की जनता ने मुझे अवगत करा रहे हैं कि 100 नम्बर पुलिस वाले के सामने सड़क दुर्घटना करके एक सफारी कार वाला गाड़ी लेकर वाराणसी के तरफ़ गया,कोई पुलिस अधिकारी से सम्पर्क नहीं हो रहा है। इस लिए वहां जनता आक्रोशित हो गए हैं। तत्काल वहां एंबुलेंस भेज कर मदत करें और तुरंत एंबुलेंस एवं पुलिस भेजने के लिए पूर्व विधायक औराई से बोला भी । इस दर्दनाक हादसा को सुनकर पूर्व विधायक श्रीमती मधुबाला पासी जी अपने पार्टी का कार्यक्रम छोड़ कर मौके पर पहुंच कर उप जिलाधिकारी औराई को भी घटना से अवगत कराया उन्होंने तत्काल तहसीलदार को भेजा अपने सामने गंभीर घायल लड़के के इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल कोतवाल के देख रेख में भेजा गया और साथ में महिला लाश को भी पोस्ट मार्टम के लिए पुलिस साथ में ले गई।जनता जिसे जिताकर विधायक औराई बनाया है और प्रदेश जिसकी सरकार बनाई है वे सब मौके पर कहा थे उनके बारे में लिखने में आपको शर्म आ रही है। ऐसी गंदी पत्रकारिता न करो कि पत्रकारिता जगत में काले धब्बे बन जाओ और अच्छे सोच रखने वाले नेता भी तुम जैसे गंदे और झूठे आरोप लगाने के कारण दुखद घटना में जाने से घबराने लगे। राजनीति करना हो तो भाजपा ज्वाइन कर लो राजनीति करो क्यों पत्रकारिता का चादर ओढ़कर पत्रकारिता जगत को गंदा कर रहे हो।पूर्व विधायक श्रीमती मधुबाला पासी ने प्रशासन को खुद सूचना देकर बुलाकर हर तरह का सहयोग करके एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाकर अपने आस पास के बूथ प्रभारी को उनके दुख में शामिल होकर हर तरह का सहयोग करने का निर्देश देकर अपने पार्टी कार्यक्रम में शामिल हुई।

 

इसे भी पढ़े : भदोही में शाहजहॉ की लाश पर मधुबाला की सियासत, शर्मसार हुई मानवता, पुलिस बनी पालनहार

 

Leave a Reply