Home भदोही पोल पर लगे लाखों के हाई मास्ट पर चल रहा खेल

पोल पर लगे लाखों के हाई मास्ट पर चल रहा खेल

388
0

क्रशर- सभासदों ने कोतवाल से किया मांग संदिग्ध चोरी की घटना का हो पर्दाफाश

गोपीगंज। नगर पालिका परिषद सीमा अंतर्गत चौरा माता मंदिर, पश्चिम मोहाल, रेलवे स्टेशन रोड सहित पहलवान वीर बाबा मंदिर, सहित अन्य स्थानों पर नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व में हाई मास्ट लगवाया गया था जबकि पालिका के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती द्वारा इस संदर्भ आरोप लगाया गया है कि नगर के तमाम विद्युत पोल पर लगे लगभग दो दर्जन हाई मास्ट लाइट चोर चोरी कर लिए हैं जबकि एक हाई मास्ट लाइट की कीमत ₹तीन लाख के ऊपर बताई जा रही है।

इसके चलते जहां नगर के तमाम स्थानों पर अंधेरा व्याप्त हो गया है वही चोरी की तहरीर मिलने पर स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। हाई मास्ट चोरी की घटना संदिग्ध मानते हुए नगर के निवासी प्रकाश सिंह एवं समाज सेवी धर्मेंद्र द्विवेदी का कहना है कि नगरपालिका के कर्मियों द्वारा पूर्व में हाई मास्ट के पोल पर से लाइट उतार कर उनके स्थान पर कम वाट का एलईडी लाइट लगाया गया था। उक्त भी वर्तमान समय में गायब है, जबकि अन्य नागरिकों का कहना है कि सभी स्थान जहां हाई मास्ट लगे हैं सभी उक्त रास्तों पर आवागमन दिन और रात्रि के समय में बराबर होता हैं। यात्रियों, नागरिकों का आना जाना बराबर लगा रहता है और रात्रि में पुलिस गश्त भी बराबर होती रहती है। ऐसी दशा में उक्त विद्युत पोलों पर सीढ़ी लगाकर चोरों द्वारा चोरी किये जाने की घटना संदिग्ध प्रतीत होती है।

क्षेत्रीय सभासद संतोष मोदनवाल व कोमल मोदनवाल ने भी इस घटना को संदिग्ध बताते हुए इसकी जांच कराए जाने की मांग किया है। इस मामले में जहां पालिका लाखों की चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहा है वहीं आम जनता के बीच संदिग्ध रूप से इस चोरी की घटना की चर्चा जोरों पर है। नागरिको ने कोतवाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चोरी की घटना तथा चल रहे खेल का पर्दाफाश करने की मांग किया है।

Leave a Reply