Home भदोही योजनाओं का लाभ जन—जन तक पहुंचाना भाजपा सरकार का लक्ष्य: पप्पू तिवारी

योजनाओं का लाभ जन—जन तक पहुंचाना भाजपा सरकार का लक्ष्य: पप्पू तिवारी

241
0

मुफ्त राशन के साथ मिला तेल नमक और चना

भदोही। जिले में राशन की सरकारी दुकानों में भीड़ कुछ अधिक ही नजर आ रही है। और हो भी क्‍यों न, सरकार द्वारा राशन के साथ ही नि:शुल्‍क नमक, चना ओर तेल का भी वितरण हो रहा है। अन्न महोतसव के तहत राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों पर रविवार से अभी तक राशन के साथ ही मुफ्त में नमक, चना और तेल का वितरण किया जा रहा है।

मंगलवार को भी चौबेपुर, रामपुर, हरिरामपुर सस्ते गल्ले की सरकारी दुकान पर खाद्य पदार्थों का वितरण भाजपा नेता राकेश उर्फ पप्पू तिवारी व भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री व पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख श्रीमती बंदना तिवारी की मौजूदगी में सुबह दस बजे से किया गया। राशन वितरण के दौरान फूलों व भगवा रंग के गुब्बारो से राशन की दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया भी गया था।

उल्‍लेखनीय है कि नियमित रूप से कार्ड धारकों को राशन मिलता है। रविवार को भी सभी राशन कार्ड धारकों को यूनिट के अनुसार राशन दिया गया। वहीं आज राशन के साथ ही प्रत्येक कार्ड धारक को एक-एक किलो मुफ्त में चना, तेल और नमक भी वितरित किया गया। इसके लिए उपरोक्त सरकारी राशन की दुकानों पर कार्ड धारकों की भीड़ भी उमड़ी थी। इस दौरान भाजपा नेता श्री तिवारी ने कहा कि सरकार की मंशा प्रत्येक गरीब परिवारों तक मुफ्त राशन पहुंचाने की है ताकि किसी को भी भूखे पेट सोना न पड़े। कहा सरकार की योजनायें बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग व धर्म के लोगों तक पहुंच रही है। ऐसा प्रदेश में पहली बार हो रहा है। जबकि इससे पूर्व सरकारी योजनाओं का लाभ जाति धर्म देखकर मिलती रही हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार से खुश है। क्योंकि प्रदेश अब दंगा मुक्त हो चुका है और सभी लोग शांति का जीवन जी रहे हैं।

Leave a Reply