भदोही – उत्तर प्रदेश सरकार जहां लाखों-करोड़ों रुपये प्राथमिक विद्यालय की सुख सुविधा पर खर्च कर रही है, वहीं शिक्षा की गुणवत्ता सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में इन दिनों लेखपाल भी स्वेटर वितरण डियुटी में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की शासनिक व्यवस्था के तहत शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले स्वेटर वितरण की योजना क्रियान्वित हो चुकी है। इसी क्रम में विभिन्न स्कूलों में स्वेटर वितरण हो रहा है। एक ऐसा ही आयोजन भकोड़ा प्राथमिक विद्यालय चौरी भदोही में नजर आया।
उ.प्र सरकार की इस मुहिम को सफल बनाने हेतु यहां लेखपाल अखिलेश्वर राम त्रिपाठी नजर आये। यहां स्कूल प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि ‘लेखापाल साहब निरीक्षण पर आये थे।’ इसके साथ ही करीबन १०० उपस्थित छात्र एवम् छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान अमर बहादुर सिंह, प्रधानाध्यापिका सुखा देवी सहित शिक्षकों के साथ सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थें। खैर..अब सवाल यह उठता है कि इस स्वेटर वितरण से स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ेगी या नहीं.?