मुंबई। पश्चिम तरफ के जोगेश्वरी स्टेशन के नजदीक स्थित मिश्रा कंपाऊंड गुफा के बगल 7 सितंम्बर शनिवार को सुबह के 10 बजे से ही ब्रह्म समाज के अतिथिगणो की आने जाने की चहल कदमीयाँ तेज हो गयी थी। जिसका उद्देश्य था कि अपने सभ्य समाज के संस्कृति को पुनः पुनर्जीवित कर जमीन पर आसन लगाकर स्वरूचि भोजन का आनंद लिया जाए जो आजकल बुफेट सिस्टम के द्वारा परोसे जा रहे भोजन कराने की परंपरा से विलुप्त होती जा रही है।
बता दें कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष इस आयोजन को और अधिक ऐतिहासिक और विस्मरणीय बनाने के लिहाज से इस अवसर पर भव्य सुंदरकांड पाठ कराने की भी समाविष्टी की गयी थी जिसे गायक पवन मिश्रा रामायणी,अतुल मिश्रा,पिंटू मिश्रा आदि ने ढोलवादक संदीप पाण्डेय की वादकी पर यादगार बना डाला।
बतातें चलें कि परिसर में हो रहे इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात जैसे ही देश के प्रमुख विज्ञान प्रतिष्ठान इसरो द्वारा भेजी गयी चंद्रयान 2 से संबंधित खबर मिली उस वक्त पूरी फिजाँ जय श्रीराम के नारो से गूँज उठी और पूरा परिसर उदघोषो और जयकारो से गूँजायमान हो उठा। ब्रह्म समाज के तत्वाधान में आयोजित इतने बङे आयोजन की सफलता का श्रेय आयोजक घनश्याम मिश्रा सहित उमेश मिश्रा एवं विजय मिश्रा ने बाबा जोगेश्वर नाथ की असिम कृपा और अनुकम्पा से ही हुआ ऐसा बताये जिन सभी आगंतुक अतिथियो को पवन देवीचरण मिश्रा ने हार्दिक आभार प्रकट किए।