Home मुंबई निःशुल्क वर-वधू शिविर का भव्य आयोजन संपन्न

निःशुल्क वर-वधू शिविर का भव्य आयोजन संपन्न

हमार पूर्वांचल
शिबिर

कल्याण: पूर्व के गायत्री कालेज के सामने महाड सभागार में 11 नवंम्बर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी जाति के युवक-युवतियो हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 310 युवको ने अपनी विवाह हेतु पंजीयन कराए।
बता दें कि श्री सिद्धिविनायक वर-वधू मंडल के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारो लोगो ने भाग लिया और जिसका जबरदस्त प्रतिसाद भी मिला।
बतातें चलें कि कल्याण पूर्व के ही वार्ड क्रमांक 48 के जो अभी 102 के नाम से जाना जाता है उसी वार्ड के भूतपूर्व नगरसेवक प्रकाश तरे एवं इसी वार्ड के SEO जगदीश तरे के देख-रेख मे किये हुए इस आयोजन की क्षेत्र में काफी प्रशंसाँए हो रही है एवं जिस कार्यक्रम हेतु मंच पर इन लोगो को नारियल, श्रीफल एवं शाल आदि देकर सम्मानित भी किया गया।
गौरतलब हो कि इस शिविर में सभी जाति के वर्गो के समुदाय जैसे मराठा, ब्राह्मण, कोली, आगरी तथा सोनार, चर्मकार के अलावा दिव्यांग युवक-युवती एवं विधवा-विधुर जनो के भी शामिल होने की अनुमति से नाशिक पुणे, कोल्हापूर, सतारा, ठाणे आदि जिलो के भी जरूरतमंदो सहित मुंबई के भी युवक-युवती एवं उनके अभिभावकगण भी शामिल हुए थे जिन सबने इस आयोजन की काफी सराहनाँए भी की।

Leave a Reply