कल्याण: पूर्व के विठ्ठलवाङी पानी टांकी के मैदान में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में 25 दिसंम्बर को शाम 6 बजे से आयोजित धर्म जागरण सभा का समापन जय श्रीराम, सियारामचंद्र की जय, मंदिर वही बनाएगें आदि जयकारो एवं उदघोषो के साथ रात 10 बजे हुआ।
बता दें कि खचाखच भरें इस मैदान में कल्याण, डोम्बीबली, उल्हासनगर सहित मुंबई से भी हज़ारों भक्तों का इस सभा में आगमन हुआ था। जिन सबकी सुरक्षा एवं देख-रेख हेतु दर्जनो पुलिस बल भी उपस्थित थे।
बतातें चलें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रभारी हर्षल साल्वी, प्रवीण के सी, गणेश मिश्रा तथा प्रवीण राजकरण तिवारी एवं रितेश उपाध्याय आदि के नेतृत्व में शुरू हुए इस कार्यक्रम में केदार जी दिघे एवं उमेश गायकवाड के मार्गदर्शन से यह आयोजित धर्म-सभा चिरकाल तक स्मरणीय रहने की उम्मीदें है।
गौरतलब हो कि कार्यक्रम की शुरुवात प्रवीण तिवारी के द्वारा उपस्थित जनसमूहों के साथ जय श्रीराम के नारो एवं धन्यवाद प्रकटीकरण के साथ गणेश मिश्रा के गायन सरयू में बहते लहू ने पुकारा, चलो रामभक्तो चलो फिर दुबारा के बाद दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिसमें उपस्थित अतिथिगण उमेश गायकवाड, केदार जी दिघे, शुभा जोशी, सुशील शुक्ला, उल्हासनगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी शर्मा जी, एवं मिश्रा जी आदि ने भी शिरकत की।
आयोजन का समापन उपस्थित जनसमूहों के साथ बजरंग दल के प्रांत संयोजक उमेश गायकवाड द्वारा गायी गयी इन पक्तियों जन्म जहां पर हमने पाया, अन्न जहां पर हमने खाया, वह है देश हमारा अति प्यारा, तेरा वैभव अमर रहे माँ, भले हम चार दिन रहे ना रहे माँ, के साथ हुआ तदोपरांत 365 दिनो तक हिन्दु धर्म के प्रचार-प्रसार में दिन रात काम करनेवाले सभी संयोजको का सम्मान भी किया गया।