Home जौनपुर प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी पर होगी कठोर कार्रवाई : डीएसपी अजय श्रीवास्तव

प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी पर होगी कठोर कार्रवाई : डीएसपी अजय श्रीवास्तव

1190
0

जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील में आज सोमवार को बकरीद पर्व के मद्देनजर शांति-समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक में उपजिलाधिकारी शाहगंज तथा डीएसपी अजय श्रीवास्तव मौजूद रहें। शांति समिति की बैठक में ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहें। बकरीद (ईद-उल-अजहा) को लेकर शाहगंज तहसील में हुई इस शांति समिति की बैठक में जहां बिजली, पानी का मुद्दा छाया रहा। वहीं उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने शांति समिति की बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों व गणमान्य लोगों से अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। लोगो द्वारा बताये गए समस्याओं को उन्होने गंभीरता पूर्वक सुना तथा समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। वहीं नगर पालिका परिषद की अभियंता दीपिका रानी ने कहा कि पर्व से पहले सभी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। इसी तरह उपजिलाधिकारी ने कहा कि आपसी भाई-चारे के साथ पर्व को मनाये।

बैठक में मौजूद डीएसपी शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शाहगंज जय प्रकाश सिंह को अराजकतत्वों पर पैनी नजर बनाये रखने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी पर कठोर कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि जहां पर स्लाटर हाउस नही हैं या स्लाटर हाउस को प्रतिबंधित किया गया है वहां कुर्बानी न करें। अपनी व्यवस्था के साथ कुर्बानी करें, और कुर्बानी से निकले अवशेष को गड्ढ़े में डालकर दबा दें। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें इसकी सूचना मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में चिकित्साधीक्षक डा. डीएस यादव, जेई दीपिका रानी, एसडीओ विद्युत दीपक जायसवाल, श्रीराम शुक्ला, एजाज अली, अर्पित जायसवाल, जावेद खान, विनय सिंह, सधनू प्रधान, झूरी यादव, अखिलेश यादश, बाबा सिंह, मो. अब्बास, बिस्मिल्ला आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply