भदोही जिले के ज्ञानपुर थानान्तर्गत एससी कान्वेंट के स्कूल वैन में आग लगने के हादसे का मंजर देखकर लोगों के दिल दहल उठा। सूचना पाकर मौके पर अधिकारियों का जमावड़ा हो गया। सभी बच्चों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। जिसेमें तीन बच्चों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बता दें कि बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन के सिलेण्डर में अचानक आग लगने से वैन में आग पकड़ ली। इसके पश्चात वैन का चालक दरवाजा खोलकर भाग निकला। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के अनुसार यह मंजर देख रही सीता देवी नामक महिला और उसकी बहू ने बच्चों को बाहर निकाला। मंजर देखकर और भी लोग मदद को आगे आ गये। सभी बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत चिंताजनक होने पर सभी ब्च्चों को वाराणसी रेफर किया गया है।
इस दर्दनाक घटना में प्रिंस 5 वर्ष पुत्र सुजीत निवासी शिवरामपुर, विराट 5 वर्ष पुत्र मुनेश निवासी शिवरामपुर, आब्या 5 वर्ष पुत्र संजय यादव निवासी भगवास, रानी 6 वर्ष पुत्री एवं पता अज्ञात, इसी प्रकार 5 वर्षीय छात्रा जो गंभीर रूप से झुलसी है उसका भी नाम पता अज्ञात आयुष 6 वर्ष पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी भगवास, माही 5 वर्ष पुत्री सुरेंद्र कुमार निवासी भगवास, अभिषेक 5 वर्ष पुत्र बद्रीनाथ शुक्ला निवासी लखनो, सीता शुक्ला 55 वर्ष पत्नी जय शंकर निवासी लखनो, अनिकेत 8 वर्ष पुत्र गणेश निवासी शिवरामपुर, साधना 8 वर्ष पुत्री राजेश निवासी शिवरामपुर, अश्वनी 5 वर्ष पुत्र अजय यादव निवासी भगवास, किंजल 6 वर्ष पुत्र रमेश निवासी शिवरामपुर तथा गोविंद 10 वर्ष पुत्र राजेश निवासी शिवरामपुर शामिल हैं। सभी छात्र 30 से 40 परसेंट जले होने की सूचना है। सभी छात्रों को रेफर कर दिया गया है। महाराजा चेत सिंह अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि दो बच्चियां गंभीर रूप से झुलसी है शेष 25 से 30 प्रतिशत जली हैं। । जिलाधिकारी ने कहा पूरे मामले की जांच करके कार्यवाही की जाएगी।