Home मउ शीतलहर का प्रभाव शुरू, अलाव के सहारे दिखे राहगीर।

शीतलहर का प्रभाव शुरू, अलाव के सहारे दिखे राहगीर।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही: ठंड व शीतलहर का प्रभाव जिले में दिखना शुरू हो गया है। लोग अपनी ऊनी कपड़ों के साथ-साथ अलाव का भी सहारा ले रहे है।
मौसम में शीतलहर का प्रभाव इधर दो दिन से बखूबी देखा जा सकता है। लोग अब अलाव के पास बैठकर ठंड को दूर करते देखे जा रहे है। लोग अपने को ठंड से बचाने के लिए ऊनी कपडों को पहनकर ही कही निकल रहे है। इस समय स्कूली बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छी तरह के ऊनी व गरम कपडों को पहनाकर ही स्कूल भेजना जरूरी है।

इस समय वृद्धों और रोगियों को भी शीतलहर से बचने के लिए ज्यादा बाहर रहने से बचना चाहिए। हालांकि कामकाजी लोग भी जो दिनभर अपने काम के लिए घर से बाहर निकल रहे है उन्हें भी सावधानीपूर्वक रहकर इस ठंड व शीतलहर में काम करना है। पशु भी इस मौसम में ठिठुरे रहते है। उनको भी किसी बंद कमरे या स्थान पर रखने से शीत से बचाया जा सकता है। शीतलहर के बचाव से लोग अलाव का सहारा ले रहे है। प्रशासन के तरफ से भी सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है।

Leave a Reply