मुंबई की वह सङक दुरुस्त हुई जिसकी शिकायत रिक्शावाला ने एक तोंदवाले को उतारा समाचार के माध्यम से की थी
कल्याण: डोम्बीवली पुर्व की सङक जो स्टेशन के बगल चिमणी गल्ली का रिक्शा स्टैंड जिधर से ममता हाँस्पीटल एवं पेंढारकर कालेज आदि के तरफ आवागमन करनेवाले यात्री रिक्शा से सफर करते है उस सङक की खास्ताहाल एवं दयनीय दशा इस कदर हो गयी थी जिस कारण एक रिक्शावाला ने एक तोंदवाले यात्री को उतार दिया था जिसकी खबर २९ अगस्त को हमार पूर्वांचल के पोर्टल पर प्रकाशित हुई थी। जिस कारण इस सङक की हालत पर प्रशासन की निगाहें गयी।
फलस्वरूप ३० अगस्त को ही इस सङक की दुरुस्तीकरण का कार्य शुरू हो गया और वह सङक जो स्टेट बैंक के कार्नर से लेकर एस बी शेलार चौक तक दुरुस्त हो गयी है।
बता दें कि ३१ अगस्त को शाम ५.२७ बजे रिक्शाचालक आश्विन पवार से बातचीत के दौरान यह जानकारी मिली कि महीनो से गड्ढे भरे इस सङक पर आनेजाने हेतु रिक्शाचालक हिचकिचाते थे परंतु अब इसके दुरूस् हो जाने से बहुत से रिक्शाचालको सहित यात्रियो ने भी राहत की साँस ली है।
बताते चलें कि अभी भी पी पी चेम्बर के सामने के तीन रास्ते पर छोटे छोटे गड्ढे है जिन्हे भी भरने की जरुरत है फिर भी इस सङक के दुरुस्तीकरण से आवागमन जरुर सुलभ हो गया है।