Home खास खबर हमार पूर्वांचल की खबर का असर: एक्शन में आयी भदोही पुलिस प्रभारी...

हमार पूर्वांचल की खबर का असर: एक्शन में आयी भदोही पुलिस प्रभारी कोतवाल लाइन हाजिर

919
1
हमार पूर्वांचल
पीड़ित महिला

भदोही : जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में एक महिला को छेड़खानी का विरोध करने पर अर्धनग्न करके पीटने और गोपीगंज पुलिस द्वारा मामले को रफादफा करने के मामले में भदोही पुलिस अब एक्शन में आ गयी है। हमार पूर्वांचल पर खबर प्रकाशित होते ही जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी कोतवाल अनिल यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही पीड़िता को इलाज के लिये क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर ने अस्पताल में भर्ती कराया हैं। इस मामले में पुलिस ने प्रभावी धाराओं को बढ़ाते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य आरोपीओं की तलाश की जा रही है।

हमार पूर्वांचल
खबर की असर से हरकत में आयी भदोही पुलिस

गाँव मे दबंगो को कोसती रही महिलाये।

पीड़ित महिला की तबियत खराब होने की भनक लगते ही आनन-फानन में पहचे एडिशनल व ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी के सामने ही भारी संख्या में जुटी महिलाओं ने उक्त कुकृत्य करने वालो को कोसती नजर आई साथ ही दबी जुबान से आरोपियों के ऊपर आरोप लगाया कि पूर्व में भी ये मनबढ़ दबंग इस तरह का दुसरो के साथ भी कृत्य कर चुके है।

शुरूआती दौर में ही आखिर गोपीगंज पुलिस क्यो नही चेतती।

गोपीगंज पुलिस आदर्श कोतवाली का दर्जा तो अवश्य पा ली है लेकिन आदर्श के उसूलों से भिन्न बने रहने में माहिर है। देखा जाय तो उक्त मामले में भी घटना के बाद पीड़ित व उसके परिजनों को डांट फटकार कर तहरीर बदलवा दिया गया उसी समय सही घटना की छान-बीन करके पुलिस अपना फर्ज निभाती तो हर बार की तरह किरकिरी नही होती और एक आदर्श की मिसाल भी कायम करती। आखिर पुलिस अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से क्यों नहीं निभाते?

1 COMMENT

  1. […] को कोतवाली का प्रभार दिया गया किन्तु एक महिला के उपर दबंगों द्वारा किये गये… तत्पश्चात भदोही कोतवाल रहे नवीन […]

Leave a Reply