Home भदोही पेयजल के लिये तरस रहे जमुनीपुर के वासी

पेयजल के लिये तरस रहे जमुनीपुर के वासी

802
0

चन्द्रबालक राय

जमुनीपुर कॉलोनी में पानी के लिए मचा हाहाकार 2 दिनों से खराब पड़े ट्यूबवेल को लेकर ना बीड़ा को कोई फिक्र है ना प्रधान जी को यहां के स्थाई निवासी जाएं तो कहां जाएं पानी के लिए वह हैंडपंप ढूंढते हैं अगर हैंडपंप मिल गया वहां से पानी ले लिया और कहीं नहीं है तो वह गांव से पानी लेने के लिए मजबूर हैं जमुनीपुर कॉलोनी में रविवार से ही ट्यूबवेल जल गया है 2 ट्यूबवेल में एक पहले से ही खराब था और दूसरा जल जाने की वजह से पानी की सुविधा नदारद है

कॉलोनी वासियों को रमजान के महीने में जहां पानी की काफी जरूरत होती है वही पानी को लेकर हो रही दिक्कतों का सामना उन्हें इस तरह से करना पड़ रहा है जैसे पानी के बिना कोई मछली अपना रोना किसी से भी नहीं रो सकते बीड़ा जिसके अधीन यह कानूनी है और ना ही ग्राम सभा के प्रधान जिनके यह मतदाता हैं इस समस्या का समाधान जल्दी नहीं हो पाता और आए दिन यह समस्या खड़ी रहती है जमुनीपुर कॉलोनी के मोहम्मद आसिफ बताते हैं कॉलोनी में आए दिन पानी की समस्या बनी रहती है पार्क में पहले हैंडपंप हुआ करता था अब वह भी यहां वहां नहीं है और जो है उस से पानी नहीं निकलता अब ना उनकी सुनी जाती है और ना और लोगों की।

Previous articleसमाजवादी पार्टी के खिलाफ उतरा बिन्द समाज
Next articleजिलाधिकारी भदोही ने किया बैठक
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply